ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

COVID19: अग्रिम मोर्चे पर डटा भारत का मेडिकल स्टाफ कितना सुरक्षित?

Updated
Health News
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर डटे हमारे मेडिकल स्टाफ के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट या PPE जरूरी ढाल बन गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स में आई इन्वेस्ट इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सप्लाई के मोर्चे पर बहुत पीछे है. भारत के पास वास्तव में कितने मास्क, PPE और वेंटिलेटर हैं, इस पर बार-बार पूछे गए सवालों के जवाब में, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आखिरकार कुछ आंकड़े दिए हैं.

यह आंकड़े इन्वेस्ट इंडिया की इस रिपोर्ट के बाद सामने आए हैं कि भारत को 3.8 करोड़ मास्क और PPE के 62 लाख पीस चाहिए. मौजूदा समय में देश में 90 लाख मास्क और PPE के 8 लाख पीस उपलब्ध हैं.

इस दस्तावेज में सिर्फ 7 राज्यों को शामिल किया गया था, इसलिए पूरे देश के लिए जरूरत और ज्यादा होगी.

बात जब हमारे अग्रिम मोर्चे पर डटे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की आती है तो भारत इस स्थिति में खड़ा दिखाई देता है:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PPE

मौजूदा उपलब्धता

  • 3.34 लाख PPE उपलब्ध हैं

  • 60,000 की खरीद की गई है

  • 10,000 PPE चीन से रेडक्रॉस के मार्फत आए हैं

  • 3 लाख PPE 4 अप्रैल तक भारत पहुंच जाएंगे

कितनी बढ़ोतरी होने वाली है:

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि PPE पहले भारत में नहीं बनाए जाते थे. कपड़ा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दखल के बाद 12 निर्माताओं ने क्वालिटी टेस्ट पास कर लिया है. उनको 26 लाख PPE कवरऑल के ऑर्डर दे दिए गए हैं. मौजूदा समय में, वे एक दिन में 6-7 हजार कवरऑल की सप्लाई करने में सक्षम हैं, जिसे आने वाले हफ्ते में रोजाना 15 हजार तक बढ़ाया जाएगा. 3 लाख PPE के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज को ऑर्डर दिया गया है.

इसके साथ ही, विदेश मंत्रालय ने PPE के लिए कई विदेशी निर्माताओं से संपर्क किया है. सिंगापुर की एक कंपनी 10,000 PPE किट की सप्लाई करेगी और एक कोरियाई कंपनी 20 लाख PPE की सप्लाई करेगी.

आवश्यकता: 62 लाख PPE (7 राज्यों की जरूरतों पर आधारित)

0

मास्क

मौजूदा उपलब्धता:

  • 11.95 लाख मास्क उपलब्ध

  • 6.4 लाख अतिरिक्त मास्क वितरित किए गए

कितनी बढ़ोतरी होने वाली है:

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 2 घरेलू निर्माता इन मास्क का उत्पादन कर रहे हैं. वे रोजाना 50,000 मास्क की सप्लाई कर रहे हैं और अगले हफ्ते तक 1 लाख मास्क उपलब्ध कराने लगेंगे. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) रोजाना 20,000 N99 मास्क के उत्पादन के लिए स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर काम कर रहा है. 10 लाख मास्क सिंगापुर के जरिये खरीदे गए PPE किट का हिस्सा होंगे.

आवश्यकता: 3.8 करोड़ मास्क (7 राज्यों की जरूरत के आधार पर मेडिकल और एन 95 मास्क)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PPE की सबसे ज्यादा जरूरत किसे है? पूरे भारत के डॉक्टरों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है

सरकार COVID-19 के मरीजों के लिए अस्पतालों की स्थापना के साथ, और महामारी में बढ़ोतरी होने पर निजी अस्पतालों में भी अलग आइसोलेशन वार्ड बना रही है, फिर भी जरूरत बहुत ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि आइसोलेशन एरिया और इन्टेन्सिव केयर यूनिट में काम करने वालों द्वारा संक्रमण से बचने के लिए फुल PPE किट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अग्रणी मोर्चे के सभी मेडिकल स्टाफ को वायरस से सुरक्षा की जरूरत है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा के स्तर अलग होते हैं.

रिपोर्ट के आधार पर और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट से बातचीत के आधार पर फिट यहां बता रहा है कि मानदंड कैसे तय किए जाते हैं:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्क्रीनिंग एरिया

गुरुग्राम में आर्टेमिस हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुमित रे कहते हैं कि ज्यादातर अस्पतालों ने ओपीडी को रोक दिया है. एक मरीज ER (इमरजेंसी रूम) क्षेत्र से दाखिल होता है. ER में आने से पहले, उन्हें एक स्क्रीनिंग डेस्क से गुजरना होता है.

  • स्क्रीनिंग रूम में अगर कोई फिजिकल इक्जामिनेशन नहीं किया जाता है, तो आपको PPE की जरूरत नहीं है. एक मीटर की दूरी बनाए रखें
  • अगर रोगी को सांस लेने में परेशानी दिखती है, तो उन्हें एक मेडिकल मास्क दें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंसल्टेशन रूम/ER जहां रोगी की शारीरिक जांच की जाएगी

  • अगर एक हेल्थकेयर वर्कर सांस की परेशानी वाले किसी मरीज की शारीरिक जांच कर रहा है, तो उसे मेडिकल मास्क, गाउन, दस्ताने, आई प्रोटेक्शन की जरूरत है
  • अगर किसी मरीज में सांस की बीमारी के लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें एक मेडिकल मास्क दें
  • इन कंसल्टेशन रूम/ER एरिया में काम करने वाले सफाईकर्मियों को मेडिकल मास्क, गाउन, हैवी ड्यूटी दस्ताने, आई प्रोटेक्शन (अगर ऑर्गेनिक मटेरियल या केमिकल के छींटे का खतरा हो) की जरूरत होती है. उसे बूट या क्लोज्ड वर्क जूते दें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैंपल कलेक्शन एरिया/लैब

  • एक बार जब किसी मरीज में COVID-19 के लक्षण दिखते हैं, तो उसे सैंपल कलेक्शन के लिए एक कमरे में ले जाया जाता है. डॉ रे सुझाव देते हैं कि इस काम को करने वाली नर्स को फुल PPE गियर पहनना चाहिए.
  • सैंपल की जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन को मेडिकल मास्क, गाउन, दस्ताने, आई प्रोटेक्शन (अगर छींटे पड़ने का खतरा हो) पहनना चाहिए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICU/आइसोलेशन रूम में COVID-19 मरीजों के साथ

  • मरीजों की देखभाल में शामिल हेल्थकेयर वर्कर को इन PPE का इस्तेमाल करना चाहिए: गाउन, दस्ताने, मेडिकल मास्क, और आई प्रोटेक्शन (चश्मा या फेस शील्ड).
  • ICU में, खासकर, एरोसोल-जेनरेटिंग प्रोसीजर के लिए (उदाहरण के लिए सांसनली संबंधी इंट्यूबेशन, नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन, ट्रेकियोस्टोमी, कार्डियोपल्मोनरी रेस्यूसिएशन, इंटुबेशन से पहले मैनुअल वेंटिलेशन, ब्रोन्कोस्कोपी) हेल्थकेयर वर्कर को रेस्पिरेटर (N95, FFP2) आई प्रोटेक्शन, दस्ताने और गाउन का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर गाउन फ्लूइड रेजिस्टेंट नहीं हैं तो एप्रन का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए. रेस्पिरेटर्स को 4 घंटे की अवधि के लिए पहना जा सकता है.
  • कमरे में आने वाले सफाईकर्मियों को मेडिकल मास्क, गाउन, हैवी ड्यूटी ग्लव, आई प्रोटेक्शन (अगर ऑर्गेनिक मटीरियल या केमिकल से छींटे पड़ने का खतरा हो), बूट्स या क्लोज्ड वर्क जूतों की जरूरत होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×