ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ: क्या एयर पॉल्यूशन से निपटने में मददगार हो सकता है कपूर?

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कई दिनों से बढ़ते एयर पॉल्यूशन के साथ इसके खतरनाक असर से निपटने के कई विकल्प बताए जा रहे हैं. अदरक और आंवला खाने के अलावा एक और दावा कपूर को लेकर किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा- प्रदूषित हवा से निपटने में मददगार है कपूर

साध्वी खोसला ने ट्वीट किया कि घर पर अधिक से अधिक कपूर का इस्तेमाल करें. राइटर और एक्टिविस्ट साध्वी खोसला, जिनके ट्विटर पर 84 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि घर में थोड़ा सा कपूर जलाना और इसके अलावा कपूर की माला पहनना प्रदूषित हवा के प्रभाव से निपटने में मददगार हो सकता है.

0

क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

इस दावे में कितनी सच्चाई है, ये जानने के लिए फिट ने गंगाराम हॉस्पिटल में लंग सर्जन और लंग केयर फाउंडेशन के फाउंडर डॉ अरविंद कुमार से बात की.

ये जो बातें कही गई हैं, उनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. हम वैज्ञानिक अध्ययन की बात करते हैं. मैंने ऐसा कोई अध्ययन नहीं पढ़ा, जिसमें दिखाया गया हो कि कपूर की माला पहनकर एयर पॉल्यूशन से निपटा जा सकता है.
डॉ अरविंद कुमार, लंग सर्जन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपूर जलाने से बढ़ सकता है पॉल्यूशन

इस सिलसिले में हमने एक होम्योपैथिक डॉक्टर से भी बात की. पद्म श्री से सम्मानित डॉ कल्याण बनर्जी ने कहा कि नैचुरल कपूर के अपने फायदे हैं, लेकिन आमतौर पर ये सिंथेटिक होते हैं, जिससे हमें नुकसान हो सकता है.

ज्यादातर कपूर आर्टिफिशियल या सिंथेटिक हैं, इसलिए ऐसे कपूर का इस्तेमाल करने से पॉल्यूशन और बढ़ेगा.
डॉ कल्याण बनर्जी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई घरों में कपूर का इस्तेमाल होता है खासकर पूजा के दौरान कपूर का अपना धार्मिक महत्व है और इसी कारण इसके दुष्प्रभावों की अक्सर अनदेखी की जाती है. हालांकि एक वैज्ञानिक के तौर डॉ अरविंद कुमार इस सिद्धांत को सही नहीं ठहराते.

अगर आप घर में कपूर जलाते हैं, तो इससे पर्टिकुलेट मैटर निकलेगा और इस तरह इसे सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.
डॉ अरविंद कुमार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले एक वीडियो डॉ अरविंद बता चुके हैं कि घर में घुएं का कोई भी एक स्रोत बंद करने से इंडोर एयर पॉल्यूशन को कम किया जा सकता है.

आप घर में रोज सुबह 4 अगरबत्ती जलाते थे, वो जलाना आपने बंद कर दिया. आपने घर में पीएम 2.5 का लेवल कम से कम 20% कम कर दिया. ये मैंने अपने घर में मॉनिटर लगा कर ये देखा है.
डॉ अरविंद कुमार, लंग सर्जन और लंग केयर फाउंडेशन के फाउंडर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(एयर पॉल्यूशन पर फिट ने #PollutionKaSolution कैंपेन लॉन्च किया है. आप भी हमारी इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं. आप #AirPollution को लेकर अपने सवाल, समाधान और आइडियाज FIT@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×