ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

चीन में कोरोनावायरस से 80 लोगों की मौत, संक्रमण के 2,744 मामले

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में खतरनाक कोरोनावायरस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 लोगों के इस वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि हुई है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इलाज करा रहे लोगों में से 461 मरीजों की स्थिति ‘नाजुक’ है.

इस वायरस को आधिकारिक तौर पर 2019-एनसीओवी कहा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 769 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 3,806 नए संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक निमोनिया वाली स्थिति में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 लोगों की हालत में इलाज के बाद सुधार हुआ है. इसके अलावा कुल 5,794 लोग संदिग्ध मरीज हैं.

आयोग ने बताया कि ऐसे कुल 32,799 लोगों का पता लगाया गया है, जो इस कोरोनोवायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में थे. इनमें से 30,453 को मेडिकल निगरानी में रखा गया है, जबकि 583 लोगों को रविवार को छुट्टी दे दी गई.

चीन के लगभग सभी प्रांतों से कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

स्थिति को देखते हुए चीन में नए साल की छुट्टियां तीन और दिन बढ़ा दी गई हैं, ताकि लोग घरों से बाहर निकलने से बच सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×