ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

पाचन से लेकर दर्द में राहत तक: आजमाएं लौंग के ये घरेलू नुस्खे

Updated
Fit Hindi
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लौंग के अलावा कुछ ही ऐसे मसाले हैं, जिनका खाने के साथ सौंदर्य और दूसरे कई घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है. फूल जैसे आकार और तेज महक वाला यह एक ऐसा गर्म मसाला है जिससे दुनिया में हर कोई परिचित है.

इसकी खास गंध और स्वाद इसमें मौजूद यूजेनॉल नाम के केमिकल से होता है. इसका स्वाद इतना तेज होता है कि इसकी थोड़ी मात्रा भी बड़ा असर कर सकती है. लौंग वास्तव में फूल की कलियां हैं और इसके पौधे के दूसरे हिस्सों का भी कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है.

आसानी से उपलब्ध होने की वजह से दुनिया भर के खानों में लौंग का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है, खासकर दक्षिण पूर्व एशियाई, मध्य पूर्व, अफ्रीकी और दक्षिण अमेरिकी देशों में.

खाना पकाने में इस्तेमाल के अलावा इस मसाले की तेज महक इसे कीटनाशक और अरोमाथेरेपी का एक जरूरी हिस्सा बनाती है.

लौंग का इस्तेमाल इत्र, साबुन और टूथपेस्ट बनाने में भी किया जाता है. यह अपने कई स्वास्थ्य लाभों के कारण आयुर्वेद, चाइनीज, थाई और कम्पो मेडिसिन जैसी पारंपरिक चिकित्सा का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लौंग के तमाम फायदे: पाचन से लेकर दर्द और कफ से राहत

1. पाचन से जुड़ी परेशानियों में राहत

लौंग को गैस्ट्रिक म्यूकस के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए जाना जाता है
(फोटो: iStock)

लौंग में ऐसे यौगिक होते हैं, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की अंदरूनी परत को रिलैक्स करने में मदद करते हैं, जिससे उल्टी, दस्त, पेट फूलना और पेट दर्द जैसी आम पाचन संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है.

2. पेट के अल्सर को रोकने में मददगार

लौंग को गैस्ट्रिक म्यूकस के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए जाना जाता है, जो बैरियर के रूप में काम करके आंत की रक्षा करता है. यह अवरोध आंत की परत के क्षरण को रोकता है, जो तकलीफदेह अल्सर का कारण बन सकता है.

3. ओरल हेल्थ में सुधार

लौंग बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया पर हमला करता है
(फोटो: iStock)

लौंग मुंह के फायदों के लिए काफी मशहूर है और यह पारंपरिक चिकित्सा के सभी रूपों में इसकी मुख्य भूमिका है. कई बड़े टूथपेस्ट ब्रांडों में उसके मुख्य घटक के रूप में लौंग शामिल होती है.

मुंह के सभी बैक्टीरिया को मार देने वाले वाले बाजार के तमाम माउथवॉश के उलट, लौंग बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया पर हमला करता है, जबकि गुड बैक्टीरिया पर कोई असर नहीं होता जिससे एक संतुलित ओरल बायोम को बढ़ावा मिलता है.

0

4. कफ से राहत

लौंग में मौजूद यूजेनॉल सांस की परेशानी से आराम दिलाने में भी मदद करता है. इसे चाय में मिलाकर पकाया जाता है. लौंग एक कफ साफ करने के रूप में काम करती है, छाती से कफ को खींचने में मदद मिलती है. लौंग के तेल की मालिश करने से जकड़न से राहत मिलती है और सांस लेने का रास्ता खुलता है.

5. दर्द से राहत

रुई को थोड़े से लौंग के तेल में भिगो कर दांतों में दर्द वाली जगह पर रखने से तकलीफ से राहत मिलती है.
(फोटो: iStock)

लौंग का मुख्य घटक यूजेनॉल सभी तरह के दर्द से राहत दिलाने में काफी असरदार है.

एक रुई के गोले को थोड़े से लौंग के तेल में भिगो कर दांतों में दर्द वाली जगह पर रखने से तकलीफ से राहत मिलती है.

लौंग का तेल ड्राई सॉकेट को ठीक करने में भी मदद करता है. यह तकलीफदेफ स्थिति दांत निकलवाने के बाद पैदा होती है. अध्ययन यह भी बताते हैं कि सुई लगाने से 5 मिनट पहले सतह पर लौंग का तेल लगाने से दर्द कम हो सकता है.

6. स्किन के लिए फायदेमंद लौंग

लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन की हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं. बैक्टीरिया और धूल फुंसी और मुंहासे के मुख्य कारण हैं, जिसका लौंग से सामना किया जा सकता है. लौंग में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट तत्व समय से पहले झुर्रियों जैसे लक्षणों के खिलाफ काम करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लौंग खरीदने और रखने के टिप्स

ताजे और अच्छे लौंग की पहचान नाखून को ऊपरी सिरे में चुभोकर की जा सकती है और यह जांचा जा सकता है कि कि क्या यह तेज महक देता है. लौंग आमतौर पर या तो साबुत या पिसी मिलती है. साबुत लौंग लगभग एक साल तक चलती है, जबकि पिसी लौंग छह महीने तक अच्छी रहती है.

साबुत या पिसी लौंग को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका एक ठंडी और सूखी जगह में कांच या स्टील के जार में रखना है.

यह जानने के लिए कि क्या कुछ समय से रखी हुई लौंग अभी भी अच्छी है, उसे एक कप पानी में डालकर जांचा जा सकता है. अच्छी गुणवत्ता वाली या ताजी लौंग खड़ी होकर तैरती है, जबकि बाकी या तो डूब जाएगी या क्षैतिज रूप से तैरती रहेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लौंग के 5 घरेलू नुस्खे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ध्यान दीजिए: लौंग के कई फायदे हैं, यह काफी गुणकारी भी हो सकती है, लेकिन इसे समझदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. बहुत ज्यादा सेवन करने से रक्त के थक्के जमने की बीमारी या इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर हो सकता है. यही वजह है कि सर्जरी के पहले और बाद में कम से कम एक हफ्ते तक लौंग नहीं खाने की सलाह दी जाती है.

(प्रतिभा पाल ने अपना बचपन ऐसी शानदार जगहों पर बिताया है, जिनके बारे में सिर्फ फौजियों के बच्चों ने ही सुना होगा. वह तरह-तरह की किताबों को पढ़ते हुए बड़ी हुई हैं. जब वो अपने पाठकों के साथ शेयर करने के लिए किसी DIY रेसिपी तैयार करने का काम नहीं कर रही होती हैं, तब प्रतिभा सोशल मीडिया पर अपनी लेखन कला का जादू बिखेर रही होती हैं. आप उनके ब्लॉग www.pratsmusings.com पर पढ़ सकते हैं या उनसे @myepica पर ट्विटर पर संपर्क कर सकते हैं.)

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्सएप पर भी उपलब्ध है. जिन विषयों की आप परवाह देते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरी पाने के लिए, हमारे Telegram और WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×