ADVERTISEMENTREMOVE AD

Corona: लगातार चौथे दिन 1 लाख से कम नए केस लेकिन मौत पर ब्रेक नहीं

Published
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,403 लोगों की मौत के साथ भारत में 91,702 नए कोविड मामले दर्ज किए गए.

यह लगातार चौथा दिन है जब भारत में एक लाख से कम मामले सामने आए हैं. 8 जून को, भारत ने 86,498 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2 अप्रैल के बाद से सबसे कम थे.

भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,92,74,823 है, जिसमें 11,21,671 सक्रिय मामले और अब तक 3,63,079 मौतें हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले

0

पिछले 24 घंटे में 6 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेश के कोरोना एक्टिव केस में बढ़त देखी गई है.

  • मणिपुर में 52 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 9,359 एक्टिव केस हैं.

  • पश्चिम बंगाल में 17 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 14,719 एक्टिव केस हैं.

  • बिहार में 528 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 5,044 एक्टिव केस हैं.

  • मेघालय में 166 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 5,015 एक्टिव केस हैं.

  • सिक्किम में 171 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 4,040 एक्टिव केस हैं.

  • अंडमान-निकोबार में 8 कोरोना एक्टिव केस बढ़े हैं और कुल 99 एक्टिव केस हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्तों तक दूसरी लहर से जूझने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आ गए, 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 11,21,671 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,77,90,073 डिस्चार्ज हो चुके है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 24,60,85,649 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 32,74,672 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड19 के लिए 10 जून तक 37,42,42,384 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 20,44,131 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×