ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: चीन से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चीन से आने वाले यात्रियों की चार और हवाईअड्डों- चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन पर जांच शुरू कर दी है. अब तक दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाईअड्डों पर जांच की जा रही थी.

ऐसा चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में नोवेल कोरोनावायरस द्वारा न्यूमोनिया के प्रकोप के मद्देनजर एहतियातन किया जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि हवाईअड्डों पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी. इन हवाईअड्डों पर थर्मल कैमरा लगाए गए हैं और आव्रजन जांच से पहले एयरलाइंस के स्टाफ द्वारा यात्रियों को स्वास्थ्य काउंटरों पर लाया जाएगा.

इसमें कहा गया, "इन्हें जल्द से जल्द अलग करने के लिए एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट में घोषणा की जाएगी (जो चीन के किसी हवाईअड्डे से आ रहे हैं, इसमें हांगकांग भी शामिल है). इसमें यात्रियों से बुखार, खांसी और सांस की दिक्कत होने और बीते 14 दिनों में वुहान शहर की यात्रा के बारे में खुद बताने और स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क के लिए कहा जाएगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें