ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

डायबिटीज है? डाइट में शामिल करें करेला, मेथी और जामुन

डॉ शुभम पंत से जानिए ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने के कुछ घरेलू नुस्खे.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आपको करेला बिल्कुल पसंद नहीं है- ऐसा हो सकता है क्योंकि ये काफी कड़वा होता है.

लेकिन अगर आपकी दादी-नानी हमेशा आपको करेला खिलाने की कोशिश करती हैं, तो वो गलत नहीं करतीं. वो जानती हैं कि आपके शरीर में फ्लो होने वाले शुगर को मैनेज करने के लिए क्या करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लड शुगर मैनेज करने के दादी मां के नुस्खे

करेला

डॉ शुभम पंत से जानिए ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने के कुछ घरेलू नुस्खे.
खाली पेट करेला का जूस पीने की सलाह दी जाती है
(फोटोःiStock)

डायबिटिज या मधुमेह के रोगियों को सुबह-सुबह खाली पेट करेला का जूस पीने की सलाह दी जाती है. करेला में चैरेंटिन (charantin) नाम का केमिकल होता है, जो हाई ब्लड ग्लूकोज के लेवल को कम करने के लिए जाना जाता है.

0

मेथी

डॉ शुभम पंत से जानिए ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने के कुछ घरेलू नुस्खे.
इंसुलिन को संतुलित रखने में मददगार होती है मेथी
(फोटोःiStock)

शुगर से मुकाबला करने में मेथी कारगर हो सकती है. मेथी पेट में शुगर के अवशोषण को धीमा करती है और इंसुलिन को संतुलित रखने में मददगार होती है. ये दोनों प्रभाव डायबिटीज से ग्रस्त लोगों में ब्लड शुगर को कम रखते हैं.

जामुन

डॉ शुभम पंत से जानिए ब्लड शुगर को नॉर्मल रखने के कुछ घरेलू नुस्खे.
डायबिटिज के रोगियों के लिए जामुन एक चमत्कारिक फल है
(फोटोःiStock)

फलों में सामान्य रूप से प्राकृतिक फ्रक्टोज होता है, जो धीरे-धीरे ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ाता है. लेकिन डायबिटीज के रोगियों के लिए जामुन एक चमत्कारिक फल है. जामुन के बीज में जैंबोलीन रसायन होता है. ये लंबे समय तक ब्लड शुगर के लेवल को कम रखने के लिए जाना जाता है.

तो अगर आपको या आपके किसी जानने वालों को डायबिटीज है, तो उन्हें कहें कि वे करेला, भले ही यह कड़वा ही सही, लेकिन इसका सेवन जरूर करें. सिर्फ डायबिटीज के मरीज ही क्यों, जिन्हें डायबिटीज नहीं है, उनकी सेहत के लिए भी करेला बेहद फायदेमंद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×