ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनाव कर सकता है बड़ा नुकसान, किसी भी कीमत पर इसे हावी न  होने दें 

आधुनिक जीवनशैली का इन दिनों मतलब हो गया है सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, ट्रांस फैट और सबसे बढ़कर थका देनेवाली नौकरी

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तनाव से पैदा होती हैं शारीरिक और मानसिक दिक्कतें

आधुनिक जीवनशैली का इन दिनों मतलब हो गया है सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, ट्रांस फैट और सबसे बढ़कर थका देने वाली नौकरी. जीवनशैली जैसे-जैसे तेज होती जाती है, तनाव भी उसी रफ्तार से बढ़ता जाता है और फिर कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक समस्याएं सामने आती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परफॉर्मेंस पर असर

काम से जुड़े तनाव का सबसे पहला असर पड़ता है रोजाना के वर्क परफॉर्मेंस पर. कार्यक्षमता में कमी के साथ अक्सर काम से गायब रहने की प्रवृत्ति बढ़ने लगती है. फिर ना तो काम समय पर खत्म होता है और ना ही नए आइडिया आते हैं. काम से जुड़े तनाव के कुछ स्पष्ट भावनात्मक लक्षण होते हैं जिनकी पहचान करके उन्हें तुरंत दूर करना चाहिए.

तनाव के भावनात्मक लक्षण

आधुनिक जीवनशैली का इन दिनों मतलब हो गया है सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, ट्रांस फैट और सबसे बढ़कर थका देनेवाली नौकरी
तनाव के भावनात्मक लक्षणों को नजरअंदाज न करें 
इन्फोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल 
0

तनाव से होने वाले बदलाव

अगर तनाव को दूर नहीं किया जाए तो इससे किसी शख्स के बर्ताव और शख्सियत में बड़े बदलाव आ सकते हैं. खाने की आदतों से लेकर नशीले पदार्थों के इस्तेमाल तक और नींद में अनियमितता से लेकर घबराहट तक— तनाव के असर गंभीर और दूरगामी हो सकते हैं.

व्यवहार में बदलाव

आधुनिक जीवनशैली का इन दिनों मतलब हो गया है सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, ट्रांस फैट और सबसे बढ़कर थका देनेवाली नौकरी
तनाव का इंसान के व्यवहार पर साफ असर दिखता है
इन्फोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनाव कैसे दूर करें

काम से जुड़े तनाव को दूर करने के लिए जरूरी है कि अपने व्यक्तित्व और काम में भरोसा पैदा किया जाए, मिले हुए काम में मकसद ढूंढा जाए और, सबसे जरूरी बात कि भरोसेमंद सहकर्मियों के रूप में एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनाया जाए.

तनाव का इलाज

आधुनिक जीवनशैली का इन दिनों मतलब हो गया है सोशल मीडिया, स्मार्टफोन, ट्रांस फैट और सबसे बढ़कर थका देनेवाली नौकरी
तनाव है तो इलाज भी मौजूद है
इन्फोग्राफिक्स:स्मृति चंदेल 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें