ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाथरूम, बेडरूम और ऑफिस की ये आदतें आपको बना सकती हैं बीमार

अगर आप अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको अपनी रोजमर्रा की छोटी-मोटीआदतों पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है.

Updated
फिट
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रोज जिम जाकर पसीना बहाने और अच्छे खान-पान के बावजूद अगर आप अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको अपनी रोजमर्रा की आदतों पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है. आप भले ही अपनी सेहत को लेकर सजग हों, लेकिन मामूली सी दिखने वाली इन आदतों की वजह से कब आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है, आपको इसकी भनक तक नहीं लगती.

हम आपको ऐसी ही कुछ आदतों या फिर कहिए बुरी आदतों के बारे में बताते हैं, जिनमें सुधार करके आप अपनी सेहत में सुधार ला सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल

अगर आप अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको अपनी रोजमर्रा की छोटी-मोटीआदतों पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है.
फोन को शौचालय ले जाकर इस्तेमाल करना बुरी आदत है
फोटो : iStock

कई लोगों के लिए आजकल स्मार्टफोन जरूरत नहीं, बल्कि एक लत जैसा हो गया है. और ये लत उनके दिलो-दिमाग पर इस कदर हावी है कि शौच के लिए जाते समय भी वे अपने फोन का साथ नहीं छोड़ते. वैसे कुछ लोगों के लिए दिनभर में यही वो खास वक्त होता है, जब वे बेफिक्र होकर अपने फोन में जी-भरकर किसी भी तरह की 'खुराफात' कर पाते हैं. एक वजह तो यह है कि टॉयलेट के अंदर तो आपको देखने वाला कोई नहीं होता.

लेकिन ये आदत आपके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के लिए काफी है. टॉयलेट सीट, फ्लश और बाथरूम के सिंक में कई तरह के खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं. शौच करने से लेकर हाथ धोने के बीच के समय में फोन को छूने से उन  बैक्टीरियाओं के लिए आपके शरीर में दाखिल होने का रास्ता साफ हो जाता है. इसके साथ ही यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और आंतों से सम्बंधित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

0

2. अस्त-व्यस्त और गंदे हैंडबैग

अगर आप अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको अपनी रोजमर्रा की छोटी-मोटीआदतों पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है.
नियमित रूप से हैंड बैग की सफाई जरूरी है
GIF : Giphy

महिलाओं के लिए उनका हैंडबैग बेहद करीबी और पसंदीदा चीज है. यही वजह है कि उनके हैंडबैग के अंदर जरूरत का हर सामान मौजूद रहता है. कॉस्मेटिक्स से लेकर कंघी, पेपर स्प्रे से लेकर परफ्यूम स्प्रे, सब कुछ इसमें मैजूद रहता है. मानो उनकी पूरी की पूरी दुनिया ही हैंडबैग के अंदर समा गई हो.

हालांकि जरूरत की हर चीज पास में होना सुविधाजनक है, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं. अगर लम्बे समय तक हैंडबैग की सफाई न की जाय, तो नोरोवाइरस और एमआरएसए जैसे कीटाणु उसमें पनपने लगते हैं. इसलिए समय-समय पर बैग की सफाई करते रहिये और उसे एंटी-बैक्‍टीरियल कपड़े से पोछते भी रहिये. हो सके तो अपने हैंडबैग को थोड़ा हल्का रखिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. नियमित रूप से बेडशीट न बदलना

अगर आप अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको अपनी रोजमर्रा की छोटी-मोटीआदतों पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है.
बेडशीट और पिलो कवर नियमित रूप से बदलना चाहिए
फोटो : iStock

आप हर वीकेंड पर सोचते हैं कि अगले वीकेंड बिस्तर की चादर बदलनी है. और ऐसा सोचते-सोचते कई बार हफ्तों या (कुछ बैचलर्स के लिए) महीनों तक बीत जाते हैं. कई बार बेडशीट और पिलो कवर को देखकर लगता है कि अभी तो ये गंदे नहीं हुए हैं, बाद में बदल लेंगे. लेकिन जो हमारी आंखों को दिखाई देता है, असलियत में वो होता नहीं.

यूं समझ लीजिए कि धूल के कणों को आपके बिस्तर से बेहद लगाव रहता है. दिनभर में उड़ती धूल बिस्तर पर आकर जमा होती है, जो आपको नजर नहीं आती. साथ ही आपके शरीर से निकलने वाला पसीना और बाहर से आने पर कपड़ों के साथ आए कई तरह के कीटाणु आपके बेडशीट पर जमा होते रहते हैं. इनके ऊपर सोने से कई तरह की एलर्जी और अस्थमा का खतरा रहता है.

हफ्ते में दो बार बेडशीट बदलिए. उन्हें गर्म पानी में धोइये और जब आप न सोयें, तो उन्हें ढककर रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. डेस्क पर ही खाना

अगर आप अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको अपनी रोजमर्रा की छोटी-मोटीआदतों पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है.
ऑफिस के डेस्क पर खाना बुरी आदत है
GIF : Giphy

अपने डेस्क पर बैठकर खाने वाले लोग अमूमन हर ऑफिस में दिख जाते हैं. ये बहुत ही खराब आदत है, जो चुपचाप आपकी बीमारी की वजह बनती है. आपके की-बोर्ड और डेस्क से होता हुआ हानिकारक बैक्टीरिया आपके खाने के साथ पेट तक पहुंचता है और आपको बीमार करता है.

हमेशा डेस्क से अलग कहीं जाकर खाइए और खाने से पहले और बाद में अच्छी तरह हाथ धोइए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. टीवी रिमोट और किचन स्पंज को साफ न करना

अगर आप अक्सर बीमार पड़ जाते हैं, तो आपको अपनी रोजमर्रा की छोटी-मोटीआदतों पर नए सिरे से ध्यान देने की जरूरत है.
अपने टीवी रिमोट को हमेशा साफ रखें
फोटो : iStock

आपको चैनल बदलते हुए टीवी देखना तो पसंद है, लेकिन क्या कभी उसके रिमोट को साफ करने का खयाल दिमाग में आता है? अगर अब तक आपने ये नहीं किया है, तो देर मत कीजिए और आज ही अपने रिमोट को साफ कीजिए. लगातार अलग-अलग लोगों के हाथों में इस्तेमाल होने की वजह से रिमोट में कई तरह की गंदगी और बैक्टीरिया जमा होते हैं. इसलिए उन्हें नियमित तौर पर साफ रखिये.

किचेन साफ करने वाले स्पंज और कपड़े हर बार इस्तेमाल होने के साथ-साथ गंदे होते जाते हैं. पुराना होने पर उन्हें साफ करके दोबारा इस्तेमाल करना समझदारी नहीं, क्‍योंकि वे पूरी तरह साफ नहीं होते. जर्मनी में यूनिवर्सिटी ऑफ फर्टवैंजेन में हुई एक स्टडी के मुताबिक, किचेन स्पंज में उतने ही बैक्टीरिया मौजूद रहते  हैं, जितने इंसानों के मल के सैम्पल में मौजूद रहते हैं.

तो भलाई इसी में है कि स्पंज को साफ रखिए, धोने के बाद उसे पूरा सूखने दीजिये. याद रखिए, इसकी लाइफ उतनी नहीं, जितनी आप समझते हैं. इसलिए उन्हें हर हफ्ते बदलते रहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें