ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: मरीज के शरीर से निकाली गई 7 किलो की किडनी

Updated
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में सर्जरी कर एक मरीज के शरीर से 7.4 किलोग्राम की किडनी निकाली गई, जिसे देश में निकाली गई सबसे भारी किडनी बताया जा रहा है. आपको बता दें कि सामान्य किडनी का वजन 120 से 150 ग्राम ही होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो नवजात के बराबर था किडनी का भार

सर गंगाराम हॉस्पिटल में यूरोलॉजी कंसल्टेंट डॉ सचिन कथूरिया ने बताया कि हाल ही में 2 घंटे चली सर्जरी के जरिए किडनी निकाली गई जो लगभग पूरे पेट में फैली थी.

प्री-ऑपरेटिव स्कैन में एक बड़ी किडनी दिखी थी लेकिन ये अंदाजा नहीं लगाया गया था कि ये इतनी भारी होगी. किडनी का वजन दो नवजात से भी अधिक था.
डॉ सचिन कथूरिया
0

कैसे इतनी भारी हो गई किडनी?

मरीज दिल्ली का रहने वाला है, जो एक जेनेटिक विकार से पीड़ित था, जिसे ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी रोग कहा जाता है.

ये एक ऐसी कंडिशन है, जिसमें किडनी में तरल पदार्थ भरे सिस्ट विकसित होते हैं, जिससे किडनी में सूजन हो जाती है और किडनी काम करना बंद कर सकती है.

इस केस में मरीज को बहुत ज्यादा दर्द के साथ बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

डॉ कथूरिया ने बताया, "हमें जांच में पता चला कि पेशेंट की बाईं किडनी के सिस्ट में इंटरनल ब्लीडिंग और इंफेक्शन है. इसलिए हमने सर्जरी का फैसला किया."

डॉक्टरों के मुताबिक पेशेंट ठीक हो रहा है, उसे डायलिसिस पर रखा गया है और किडनी ट्रांसप्लांट के इंतजार में है.

(इनपुट: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×