ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने दी है रोजाना प्राणायाम की सलाह, जानिए इसके फायदे

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्राणायाम को रोजाना अभ्यास में शामिल करने की सलाह दी है.

पीएम मोदी ने अनुलोम-विलोम के साथ ही दूसरी प्राणायाम तकनीकों को भी सीखने को कहा.

पीएम ने कहा, "प्राणायाम के अनगिनत प्रकार हैं, योग की ये सभी विधाएं हमारी रेस्पिरेटरी सिस्टम और इम्युन सिस्टम को मजबूत करने में बहुत मदद करती हैं. इसलिए प्राणायाम को अपनी डेली अभ्यास में जरूर शामिल करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केंद्र के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ अखिलेश अग्रवाल बताते हैं कि प्राणायाम सांस यानी प्राण या प्राणिक ऊर्जा पर नियंत्रण है.

शरीर में मुख्य रूप से 5 तरह की प्राणिक ऊर्जा होती है:

  1. प्राण

  2. अपान

  3. समान

  4. उदान

  5. व्यान

प्राणायाम इन पांचों प्राणिक ऊर्जा और शारीरिक प्रक्रियाओं में संतुलन स्थापित करने का काम करता है.

प्राणायाम रेस्पिरेटरी फंक्शन में सुधार के साथ स्ट्रेस घटाने, डिप्रेशन से निपटने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार हो सकता है.
डॉ अखिलेश अग्रवाल, CMO, स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय योग एवं अनुसंधान केंद्र

प्राणायाम के फायदे

1. रेस्पिरेटरी फंक्शन में सुधार

गहरी सांस लेने से फेफड़ों के फंक्शन में सुधार होता है, प्राणायाम से टॉक्सिक गैसों को बेहतर तरीके से बाहर निकालने में मदद मिलती है.

2. तनाव घटाने में मददगार प्राणायाम

प्राणायाम से हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे आनंद की अनुभूति होती है, तनाव की प्रतिक्रिया में सुधार होता है.

3. कॉग्निटिव फंक्शन में सुधार

प्राणायाम से एकाग्रता और याददाश्त अच्छी होती है.

4. अच्छी नींद आती है

प्राणायाम दिमाग को शांति देता है, इससे ऐसे केमिकल और न्यूरोट्रांसमिटर निकलते हैं, जिससे नींद अच्छी आती है.

5. डिप्रेशन से निपटने में मददगार है प्राणायाम

सूर्यभेदी, भस्त्रिका जैसे प्राणायाम सुस्ती, आलस, नीरसता से मुक्ति देकर एक्टिव बनाने और ऊर्जा देने में मदद करते हैं.

6. साइकोसोमैटिक बीमारियों से निपटने में मददगार

प्राणायाम और कुछ आसन के अभ्यास से कई साइकोसोमैटिक बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है क्योंकि इन बीमारियों की वजह तनाव और फिजिकल एक्सरसाइज की कमी होती है.

7. इम्युन सिस्टम की मजबूती

साइकोलॉजिकल स्ट्रेस से हमारा इम्युन सिस्टम कमजोर होता है, जिससे बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है. प्राणायाम का अभ्यास हमारी इम्युनिटी को मजबूती देता है.

8. किसी तरह की लत से छुटकारा देने में मददगार है प्राणायाम

डॉ अग्रवाल कहते हैं कि प्राणायाम से हमारा मनोबल और इच्छाशक्ति बढ़ती है, जो किसी भी तरह की लत से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×