ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

दिल्ली के 41 फीसदी घरों में किसी न किसी सदस्य को फ्लू जैसे लक्षण: सर्वे

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक सर्वे में दिल्ली के 41 फीसदी परिवारों ने कहा कि उनके घर में एक या एक से अधिक सदस्य इस समय फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित है.

सर्वे के नतीजों से यह भी संकेत मिलता है कि दिल्ली के 22 प्रतिशत परिवार इससे पूरी तरह प्रभावित हैं, जिसका मतलब है कि सभी सदस्यों में फ्लू जैसे लक्षण हैं, जबकि 19 प्रतिशत परिवारों में अब तक केवल 1 सदस्य को फ्लू के लक्षण हैं और यह संभावना है कि आने वाले दिनों में अधिक सदस्यों में इसके लक्षण हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे में कहा गया है, हालांकि 59 फीसदी नागरिकों ने संकेत दिया है कि उनके घर में फ्लू जैसे लक्षणों वाला कोई नहीं है.

पिछले 7 दिनों में दिल्ली के कई निवासियों ने बताया है कि उनके परिवार में एक या एक से अधिक सदस्य कोविड जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं, जैसे बुखार, नाक बहना, थकान.

80 फीसदी से ज्यादा मामले मौसमी फ्लू के

कई लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट भी करवा रहे हैं ताकि बाद में डॉक्टर के परामर्श के बाद पता चल सके कि वे कोविड-निगेटिव हैं और किसी तरह के वायरल संक्रमण या मौसमी फ्लू के प्रभाव में आए हैं.

0

अस्पतालों के डॉक्टर कह रहे हैं कि ऐसे 80 प्रतिशत मामले मौसमी फ्लू के थे और 20 प्रतिशत स्वाइन फ्लू के थे.

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर इस समय 0.1 प्रतिशत से कम है.

एनसीआर शहरों यानी नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद के निवासियों ने भी इसी तरह के कोविड जैसे लक्षणों के बढ़ते मामलों की सूचना दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×