ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बायोटेक की COVAXIN को तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी दे दी है.

लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स के पैनल ने कहा कि ये मंजूरी फेज 1 और फेज 2 ह्यूमन ट्रायल के साथ ही एनिमल चैलेंज स्टडी के डेटा का आकलन करने के बाद दी गई है.

COVAXIN SARS-CoV-2 वायरस के एक स्ट्रेन से तैयार इनएक्टिवेटेड वैक्सीन है, वायरस के इस स्ट्रेन को पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में आइसोलेट किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने बायोटेक ने 2 अक्टूबर को DCGI से कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की मंजूरी मांगी थी. कंपनी ने कहा था कि इस ट्रायल में 18 साल या उससे अधिक उम्र के 28,500 लोगों को शामिल किया जाएगा और यह ट्रायल 10 राज्यों के 19 साइट्स पर किया जाएगा. इन स्थानों में दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ शामिल हैं.

वैक्सीन डेवलपमेंट के फेज 3 क्लीनिकल ट्रायल में हजार से दस हजार लोगों पर वैक्सीन कैंडिडेट का टेस्ट किया जाता है.

वैक्सीन कैंडिडेट की क्षमता के निर्धारण के लिए तीन मुख्य बातों पर गौर किया जाता है:

  1. क्या वैक्सीन कैंडिडेट को देने से इन्फेक्शन कम हुए हैं?

  2. क्या वैक्सीन कैंडिडेट को देने से बीमारी कम हुई है?

  3. क्या वैक्सीन कैंडिडेट को देने से सभी लोगों में इम्युन सिस्टम एक्टिवेट हुआ है?

हर पैमाने पर कड़ी जांच और स्टडी के बाद किसी वैक्सीन कैंडिडेट को सफल या असफल घोषित किया जाता है.

भारत में कोरोना के कुल मामले 77 लाख पार

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54,366 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 77,61,312 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार 23 अक्टूबर को ये जानकारी दी है कि कुल मामलों में से 6,95,509 फिलहाल एक्टिव मरीज हैं और 69,48,497 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से देश में 690 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,17,306 हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×