ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में COVID-19 के 2,902 केस, 68 लोगों की मौत

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2902 हो गए हैं, जबकि इस वायरस से अब तक भारत में 68 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार चार अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. यह बताया जा रहा है कि COVID-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 2,650 है, जबकि 183 लोग या तो ठीक हो गए है या उन्हें छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति देश से बाहर चले गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 2902 हो गई है, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 184 है.
(फोटो: FIT)

मंत्रालय के मुताबिक, 6 और लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में तीन महराष्ट्र, दो दिल्ली और एक गुजरात के हैं.

महाराष्ट्र में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें (19) हुई हैं. उसके बाद गुजरात (9), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल ( 3), जम्मू और कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल (2) मौतें हुईं हैं.

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.

कोरोनावायरस के 2,902 कन्फर्म मामलों में 55 विदेशी नागरिक हैं.

इस महामारी से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र (423) से आए हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 411 मामलों की पुष्टि हुई है.

0

दिल्ली में अब तक 386, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 मामलों की पुष्टि हुई है. आंध्र प्रदेश में, मामलों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है, जबकि तेलंगाना में अब तक 158 पॉजिटिव केस देखे गए हैं. कर्नाटक में मामले बढ़कर 128 हो गए हैं. मध्य प्रदेश में अब तक 104 मामले दर्ज किए गए हैं, गुजरात 95 और जम्मू-कश्मीर में अब तक 75 पॉजिटिव मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. पंजाब में अब तक COVID-19 के 53 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि हरियाणा में 49 मामले की पुष्टि हुई है.

अब तक बिहार में 29, असम में 24, चंडीगढ़ में 18, उत्तराखंड में 16 और लद्दाख में 14 मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दस मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक नौ पॉजिटिव मरीज हैं. गोवा और हिमाचल प्रदेश ने 6-6 कोरोनोवायरस मामलों की पुष्टि की है.ओडिशा और पुडुचेरी में पांच-पांच मामले हैं, झारखंड और मणिपुर ने दो-दो मामले दर्ज किए हैं जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें