ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 36 हुए

Published
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन की सरकार ने कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 13 नए मामलों पुष्टि की है, जिसके साथ वहां इससे संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन नए मामलों में 12 लोग इंग्लैंड और एक मामला स्कॉटलैंड में पाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कॉटलैंड ने रविवार को अपने कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि की. स्कॉटिश सरकार ने कहा कि टेसाइड निवासी मरीज को एक अस्पताल में अलग रखकर इलाज किया जा रहा है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इंग्लैंड में पाए गए नए मामलों में से तीन लोग सरे से हैं, जहां इंग्लैंड में कोरोनावायरस का पहला मामला पाया गया था.

वहीं बाकी आठ मरीजों में से छह लोग हाल ही में इटली और दो लोग ईरान से लौटे थे. ये लंदन, वेस्ट यॉर्कशायर, ग्रेटर मैनचेस्टर, हर्टफोर्डशायर और ग्लूसेस्टरशायर के रहने वाले हैं. इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में एसेक्स निवासी एक अन्य मरीज ने ऐसे किसी स्थान की यात्रा नहीं की थी और यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरीज इसके संपर्क में कैसे आया.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने कहा कि ब्रिटिश सरकार की आपातकालीन योजनाएं इसी हफ्ते प्रकाशित होंगी और उनमें बड़े कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×