ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIIMS में एक डॉक्टर COVID-19 पॉजिटिव, प्रेग्नेंट पत्नी भी संक्रमित

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के डॉक्टर की 9 महीने प्रेग्नेंट पत्नी का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव पाया गया है.

ANI के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी को आइसोलेट कर लिया गया है और उनकी डिलीवरी AIIMS में कराई जाएगी.

एम्स के अधिकारियों की ओर से कहा गया, "हम डिलीवरी के दौरान पूरी सतर्कता बरतेंगे और ट्रीटमेंट के सारे प्रोटोकॉल फॉलो किए जाएंगे. डॉक्टर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) का इस्तेमाल करेंगे और सभी उपकरण डिसइन्फेक्ट किए जाएंगे."

दिल्ली एम्स के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक रेजिडेंट डॉक्टर का गुरुवार, 2 अप्रैल को COVID-19 टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया था.

उन्हें आगे की जांच के लिए और कई टेस्ट के लिए नए प्राइवेट वार्ड में एडमिट कर उनके परिवार की भी जांच की जा रही थी.

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कम से कम 7 डॉक्टर कोविड -19 पॉजिटिव बताए गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मुताबिक बुधवार को एक डॉक्टर कपल के अलावा एक और डॉक्टर का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया था.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाद में सफदरजंग में एक और डॉक्टर की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई.

0

इंडियन एक्सप्रेस की एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) में प्रीवेंटिव ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक सीनियर डॉक्टर का भी टेस्ट किया गया है, जो पॉजेटिव आया था.

पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहदरा के जिला अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक मंगलवार को मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर का टेस्ट पॉजिटिव होने का दूसरा मामला सामने आया, डॉक्टर का क्लीनिक बाबरपुर इलाके में जनता मजदूर कॉलोनी में था. ,

नोटिस में कहा गया है कि "बाबरपुर इलाके में क्लीनिक में काम करने वाले डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और 12-20 मार्च के बीच सभी मरीज और दूसरे लोग जो क्लीनिक पर गए थे, वो खुद को 2 हफ्तों के लिए क्वारन्टीन कर लें "

इससे पहले, पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर के मोहनपुरी इलाके में एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर इससे संक्रमित हो गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×