ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: केरल में कोरोनावायरस से संक्रमित दो बुजुर्ग कपल ठीक हुए

Published
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच केरल से एक अच्छी खबर मिली है. यहां नोवल कोरोनावायरस के संक्रमित दो बुजुर्ग मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं.

93 साल के थॉमस और 88 साल की मरिअम्मा के इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने की खबर है.

केरल में 70 से ज्यादा उम्र वाले ये पहले कपल थे, जिन्हें ये संक्रमण हुआ था. द न्यूज मिनट के मुताबिक थॉमस को दिल का दौरा भी पड़ा था और कोटय्यम मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उनकी अधिक उम्र, डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारी होने के बावजूद, वो इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

ये दोनों केरल के पठानमथिट्टा के रहने वाले हैं और इन दोनों में 8 मार्च को कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इन दोनों को उनके बेटे के जरिए संक्रमण हुआ था जो कि कुछ ही दिन पहले इटली से लौटे थे.

0

द न्यूज मिनट के मुताबिक इन्हें यूरिनरी इंफेक्शन हुआ था और मरिअम्मा को बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हुआ था. इस कारण दोनों के लिए खतरा बढ़ गया था, लेकिन हेल्थ केयर वर्कर्स के प्यार और देखभाल और उनकी अपनी दृढ़ शक्ति के कारण वो आखिरकार पूरी तरह से ठीक हो गए.

चार दिन पहले जब कोरोनावायरस की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया तो वो निगेटिव निकला. उसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 31 मार्च तक केरल में 202 मामलों की पुष्टि हुई है, 2 व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 19 लोग ठीक हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×