ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में COVID-19 के 3 नए मामले, कुल 26 हुआ आंकड़ा

Updated
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में अब तक COVID-19 से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 18, 63 और 66 वर्ष के तीन पुरुष शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि 66 वर्षीय स्थानीय पुरुष थाईलैंड के यात्रियों के संपर्क में आया था और उसे पेरुंदुरई के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

वहीं, अन्य मामले में दुबई से लौटे 63 वर्षीय पुरुष को वलजाह के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले 18 वर्षीय युवक का यहां के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

0
अब तक संक्रमित पाए गए 26 व्यक्तियों में से एक पूरी तरह से स्वस्थ है, जबकि एक अन्य की बुधवार 25 मार्च को मौत हो गई.

विजयभास्कार ने कहा, "ठीक हुए व्यक्ति को जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी. इलाज के बाद टेस्ट में वह कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें