ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

अब तक 185 देशों में फैल चुका है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट: WHO

Published
Health News
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि डेल्टा कोविड वेरिएंट संक्रामक वायरस का मौजूदा प्रमुख प्रकार है, जिसकी मौजूदगी 185 देशों में दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार 21 सितंबर, 2021 को कहा, "GISAID को अब तक (15 जून -15 सितंबर, 2021 के बीच) सबमिट किए गए सिक्वेंस में डेल्टा वेरिएंट का हिस्सा 90 फीसदी है."

GISAID (ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग एवियन इन्फ्लूएंजा डेटा) एक ओपन-एक्सेस डेटाबेस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व स्वास्थ्य संगठन में COVID-19 पर टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव ने WHO सोशल मीडिया लाइव बातचीत के दौरान कहा,

"वर्तमान में अल्फा, बीटा और गामा में से हरेक का एक प्रतिशत से भी कम सर्कुलेट कर रहा है. यह वास्तव में दुनिया भर में डेल्टा ही है."

हाल के दिनों में दुनियाभर में डेल्टा वेरिएंट ने कहर बरपाया है और यह अधिक ट्रांसमिट होने वाला है और यह दूसरे वेरिएंट की जगह ले रहा है.

0

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एटा (81 देशों में पाया गया), इओटा (कम से कम 49 देशों में पहचाना गया) और कप्पा (57 देशों में फैला) के वर्गीकरण में बदलाव किया है.

स्वास्थ्य निकाय ने कहा, वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) एटा (B.1.525), इओटा (B.1.526) और कप्पा (B.1.617.1) का मूल्यांकन अब वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग के तहत किया जाएगा.

यह संशोधन दुनिया के अधिकांश क्षेत्रों में डेल्टा वेरिएंट के तेजी से प्रसार को दिखाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×