मुंबई की ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना के हल्के और औसत लक्षण वाले रोगियों के लिए एंटी वायरल दवा फेविपिराविर (Favipiravir) को FabiFlu ब्रांड नाम से लॉन्च किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इसके एक टैबलेट की कीमत 103 रुपए है.
इसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि इस दवा से कोरोना के इलाज के लिए पहले मरीज की सहमति लेनी होगी.
इस एंटीवायरल दवा को जापान में इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए मंजूरी मिली हुई है. वहीं COVID-19 के मामले में इस पर ट्रायल चल रहे हैं और दो स्टडीज में इसके नतीजे बेहतर पाए गए हैं.
ग्लेनमार्क के मुताबिक कोरोना के मरीजों के इलाज के दौरान 88 प्रतिशत मरीजों में इससे फायदा दिखा. लगभग चार दिनों के अंदर उनमें वायरल लोड यानी शरीर में वायरस की संख्या में काफी कमी आई.
ग्लेनमार्क फार्मा की प्रेस रिलीज के मुताबिक Favipiravir का प्रयोग कोरोना के उन हल्के और औसत लक्षण वाले मरीजों पर भी किया जा सकता है, जिन्हें डायबिटीज या दिल की बीमारियां हैं.
(Subscribe to FIT on Telegram)