ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने का रिस्क घटाती है वैक्सीन: स्टडी

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना की वैक्सीन लेने वालों को वैक्सीन से कितनी सुरक्षा मिली, ये जानने के लिए क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर की ओर से एक स्टडी की गई है, जिसमें पाया गया कि कोविशील्ड (Covishield) और (Covaxin) दोनों कोरोना वैक्सीन कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होने और संक्रमण से सुरक्षा देती हैं.

इस स्टडी में हेल्थकेयर वर्कर्स को शामिल किया गया था, जो दिखाती है कि वैक्सीन काम करती है और कोरोना ट्रांसमिशन के चेन को तोड़ने में मदद कर सकती है.

हालांकि, अभी इस स्टडी की समीक्षा की जानी बाकी है.

स्टडी में दोनों वैक्सीन की तुलना नहीं की गई है क्योंकि कोवैक्सीन पाने वालों की तादाद कम थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CMC, वेल्लोर ने 21 जनवरी, 2021 से लेकर 30 अप्रैल 2021 के बीच 8991 स्टाफ का टीकाकरण किया. इनमें से ज्यादातर लोगों को 8400 (93.4%) कोविशील्ड लगाई गई और बाकियों को कोवैक्सीन लगी.

7,080 स्वास्थ्य कर्मियों को दोनों खुराकें मिलीं. उनमें से 679 (9.6%) में संक्रमण देखा गया और 64 (0.9%) को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी.

पूरी तरह से वैक्सीनेट हुए लोगों में से 679 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरी डोज मिलने के 47 दिन (34-58) बाद संक्रमण हुआ.

वैक्सीन की एक डोज लेने वाले 1,878 हेल्थकेयर वर्कर्स में 200 (10.6%) कोरोना संक्रमित हुए और 22 (1.2%) को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी.

0

वैक्सीन की दो डोज लेने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स को संक्रमण से 65% सुरक्षा, हॉस्पिटल में भर्ती होने से 77% सुरक्षा, ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत से 92% सुरक्षा और ICU एडमिशन से 94% तक सुरक्षा मिली.

अच्छी खबर यह है कि वैक्सीन की एक खुराक से भी संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने दोनों के खिलाफ सुरक्षा देखी गई.

1,878 हेल्थकेयर वर्कर में, जिन्हें केवल एक खुराक मिली, उनमें संक्रमण से 61% सुरक्षा, जबकि भर्ती होने से 70% सुरक्षा मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×