ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों जरूरी है पर्याप्त पानी पीना? जानें इसकी 7 वजह 

फिट रहने का सबसे बेहतर और सस्ता तरीका है पर्याप्त पानी पीना.

Updated
फिट
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुझे यकीन है कि आपको एक और ऐसे शख्स की जरूरत नहीं है, जो ये कहे कि आपको अधिक पानी पीना चाहिए क्योंकि ज्यादातर लोग ये जानते होंगे कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीना हमारे लिए कितना जरूरी है. स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर और सस्ता तरीका है पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शरीर की सभी चयापचय (मेटाबॉलिक) प्रक्रियाएं पानी से प्रभावित होती हैं.

आपको पसंद हो या ना हो पर स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है, यहां जानें इसके कुछ फायदे:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. आपको सचेत रखता है

फिट रहने का सबसे बेहतर और सस्ता तरीका है पर्याप्त पानी पीना.
एनर्जी लेवल बढ़ाता है पानी
(फोटो: iStock/ द क्विंट)

हर दिन 8 से 10 ग्लास पानी पीना जरूरी है. लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी (Loughborough University) की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) की अवस्था में मानसिक रूप से अस्पष्टता की स्थिति बढ़ जाती है, जिसके कारण व्यक्ति कई गलतियां कर सकता है. डिहाइड्रेशन से आपके ध्यान की अवधि, मेमोरी और कौशल पर बुरा असर पड़ सकता है. डिहाइड्रेशन को हल्के में ना लें, इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं.

2. प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है

पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों और अपशिष्ट को हटाने में मदद करता है और एक स्वस्थ आंत के लिए नियमित रूप से मल त्याग में मददगार होता है. पानी के पर्याप्त सेवन से कब्ज की समस्या नहीं होती. पानी को अगर नमक और चीनी के साथ लिया जाए, तो यह थकान से लड़ने में मदद करता है और आपके मस्तिष्क को बेहतर गति से काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है. जैसे आपकी कार ईंधन से चलती है, वैसे ही पानी की पर्याप्त आपूर्ति से आपकी उत्पादकता (ऊर्जा) का स्तर भी बढ़ता है.

0

3. आपके दिल की रक्षा करता है

फिट रहने का सबसे बेहतर और सस्ता तरीका है पर्याप्त पानी पीना.

कई स्टडीज से पता चला है कि अधिक पानी पीने से कोरोनरी हृदय रोग से मृत्यु का खतरा कम हो जाता है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि अधिक पानी पीने से रक्त का गाढ़ापन कम रखने में मदद मिलती है, जिससे कोरोनरी हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है.

4. वजन घटाने में मदद करता है

हां! बहुत बार, लोग प्यास को भूख समझने की गलती करते हैं. हाइड्रेटेड रहने का मतलब है कि आप पेट भरा महसूस करेंगे, कम खाएंगे और अनावश्यक जंक फूड से दूर रहेंगे, जिसकी तलब अक्सर होती है. पर्याप्त पानी पीने से मेटाबॉलिज्म ठीक रहने के साथ ही ऊर्जा बढ़ती है यानी आप एक्टिव रहते हैं और वजन कम होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. कैंसर से बचाता है

फिट रहने का सबसे बेहतर और सस्ता तरीका है पर्याप्त पानी पीना.
इतने फायदों के बाद, क्या आपको अभी भी समझाने की जरूरत है?
(फोटो: इंस्टाग्राम/@ IMVIRTUAL) 

कुछ ऐसे प्रमाण हैं, जिससे पता चलता है कि अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहने से कोलन कैंसर और स्तन कैंसर का खतरा कम हो सकता है. शोध में पाया गया है कि पानी का सेवन जितना अधिक होगा, मूत्राशय के कैंसर का खतरा उतना ही कम होगा. इसके पीछे संभावित कारणों में से एक ये हो सकता है कि बार-बार पेशाब करने के कारण मूत्राशय के कार्सिनोजन बाहर निकलते हैं.

6. ये सबसे ज्यादा हेल्दी ड्रिंक है

चीयर्स कहें और सिर दर्द, माइग्रेन और गुर्दे की पथरी को रोकें. कई अध्ययनों से पता चला है कि लगभग 400 मिलीलीटर पानी पीने से 30 मिनट में माइग्रेन के दर्द में राहत मिल सकती है. इसी तरह, पानी ना केवल किडनी (गुर्दे) की पथरी को रोकता है, बल्कि पहले से बने पत्थरों को भी बाहर निकालता है, बशर्ते कि पानी का सेवन 2 लीटर से अधिक यूरिन (मूत्र) बनाने के लिए पर्याप्त हो.

7. ये आपकी स्किन को जवां बनाए रखने में मददगार होता है

पानी विषाक्त पदार्थों और बैक्टीरिया को बाहर निकालता है, ड्राई स्किन का मुकाबला करता है. तो अधिक पानी पीने से ना सिर्फ आप स्वस्थ रहेंगे बल्कि खूबसूरत भी दिखेंगे क्योंकि पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन लंबे समय तक आपकी त्वचा को जवां, मुलायम और चमकदार बनाने का काम करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको कितना पानी पीना चाहिए?

फिट रहने का सबसे बेहतर और सस्ता तरीका है पर्याप्त पानी पीना.
अगर आप पानी का सेवन बढ़ाना चाहते हैं, तो यह पता करें कि आप रोज कितना पीते हैं.
(फोटो: iStock)

आधुनिक चिकित्सा में भी दुनिया के कई अथॉरिटीज के बीच कोई सहमति नहीं है , तो आयुर्वेद, यूनानी और चिकित्सा की दूसरी प्रणालियों के बारे में क्या कहा जा सकता है.

कितना पानी पीया जाए इसके पीछे विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप प्यास महसूस कर रहे हैं, तो आप पहले से ही डिहाइड्रेटेड हैं, इसलिए प्यास महसूस होने का इंतजार ना करें- पूरे दिन थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीते रहें.

गतिहीन जीवन शैली के साथ एक स्वस्थ व्यक्ति को अपने वजन के मुताबिक प्रति किलोग्राम 40 मिलीलीटर पानी पीने को एक उचित चिकित्सीय सलाह माना जाएगा. मध्यम और ज्यादा शारीरिक बल का काम करने वालों को क्रमशः 10% और 20% अधिक पानी पीना चाहिए.

(इस आर्टिकल को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(डॉ अश्विनी सेतिया दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट और प्रोग्राम डायरेक्टर हैं. इनसे ashwini.setya@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.)

(FIT अब वाट्स एप पर भी उपलब्ध है. अपने पसंदीदा विषयों पर चुनिंदा स्टोरी पढ़ने के लिए हमारी वाट्स एप सर्विस सब्सक्राइब कीजिए. यहां क्लिक कीजिए और सेंड बटन दबा दीजिए.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें