ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद भी जरूरी है मास्क: ICMR

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर बलराम भार्गव ने गुरुवार 26 अगस्त को कहा कि COVID वैक्सीन बीमारी में सुधार लाने के लिए है न कि इसे रोकने के लिए, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का प्रयोग जारी रखना बहुत जरूरी है.

भार्गव देश में कोविड-19 की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भार्गव ने कहा,

"वैक्सीन बीमारी की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती होने की संभावना को कम करती हैं और मौतों को 98-99 प्रतिशत तक कम करती हैं. पूर्ण टीकाकरण गंभीर बीमारी और मृत्यु से सुरक्षा प्रदान करता है."

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत अभी भी दूसरी कोविड लहर की चपेट में है.

भूषण ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, भारत ने 46,000 ताजा कोविड मामले दर्ज किए, जिनमें से 58 प्रतिशत अकेले केरल से सामने आए.

0

इस बात पर जोर देते हुए कि भारत ने अपने दैनिक कोविड ट्रजैक्टरी में गिरावट का रुख दिखाया है, भूषण ने कहा कि देश में लगभग 3.33 लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से अधिक है.

उन्होंने कहा कि भारत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट लगातार आठ हफ्तों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

हालांकि, कुल 41 जिले वर्तमान में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर की रिपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय कोविड मामले हैं, चार राज्यों में 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं, जबकि केरल में सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में वर्तमान में भारत के सक्रिय मामलों का 51 प्रतिशत हिस्सा है, इसके बाद महाराष्ट्र में 16 प्रतिशत हिस्सा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें