ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीन: जॉनसन एंड जॉनसन ने रोका ट्रायल

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने फिलहाल अपनी कोरोना वैक्सीन कैंडिडेट का ट्रायल रोक दिया है.

ऐसा ट्रायल में हिस्सा ले रहे एक शख्स के बीमार होने के बाद किया गया है.

ये बीमारी किस तरह की है और बीमार हुए शख्स की हालत कैसी है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

जॉनसन एंड जॉनसन ने बयान जारी कर बताया, ‘हमने अपने सभी कोविड-19 वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल अस्थायी रूप से रोक दिया है, जिसमें बड़े पैमाने पर कई देशों में होने वाला फेज 3 ट्रायल (ENSEMBLE) भी शामिल है.'

पेशेंट की हालत पर ENSEMBLE की स्वतंत्र डेटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड के साथ इंटरनल क्लीनिकल और सेफ्टी फिजिशयन नजर रखे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी की ओर से कहा गया, "सुरक्षा के लिए हमारी मजबूत प्रतिबद्धता के आधार पर, जॉनसन एंड जॉनसन फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा किए गए सभी क्लीनिकल स्टडी में दिशा-निर्देश है कि अगर कोई अप्रत्याशित गंभीर प्रतिकूल घटना हो जाती है तो हम क्लीनिकल ट्रायल को रोक देते हैं. इसके बाद फिर से ट्रायल शुरू करने का निर्णय लेने से पहले सभी चिकित्सा जानकारी की पूरी सावधानी के साथ समीक्षा की जाती है."

जॉनसन एंड जॉनसन की Ad26.COV2.S वैक्सीन कैंडिडेट ने शुरुआती स्टडी में कोरोना वायरस के खिलाफ एक मजबूत इम्युन रेस्पॉन्स दिया था और रिसर्चर्स ने कहा था कि ट्रायल के रिजल्ट में कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं थे.

इस वैक्सीन कैंडिडेट के फेज 3 का ट्रायल सितंबर में शुरू हुआ था और ये अमेरिका में चौथी ऐसी वैक्सीन है, जो क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे फेज में है.

फेज 3 की शुरुआत पर कंपनी ने इसके तहत अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, मैक्सिको और पेरू में 60 हजार लोगों पर वैक्सीन ट्रायल का लक्ष्य रखा था.

अमेरिका में ये दूसरा वैक्सीन ट्रायल है जिसे रोक दिया गया है. इससे पहले एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ट्रायल को एक प्रतिभागी के यूके में बीमार पड़ने के कारण अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें