ADVERTISEMENTREMOVE AD

किडनी की पथरी वाले लोगों को हो सकता है फ्रैक्चर का रिस्क: स्टडी

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक नई स्टडी में कहा गया है कि गुर्दे यानी किडनी की पथरी वाले लोगों को ऑस्टियोपोरोसिस या हड्डी फ्रैक्चर होने का रिस्क हो सकता है.

ये स्टडी जर्नल ऑफ बोन एंड मिनरल रिसर्च में पब्लिश की गई है.

इसमें पाया गया कि किडनी स्टोन वाले लगभग एक-चौथाई मरीजों में किडनी स्टोन का पता चलने के दौरान ही ऑस्टियोपोरोसिस या हड्डी फ्रैक्चर होने का पता चला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिसर्चर्स ने 2007 से लेकर 2015 के बीच 5,31,431 पथरी के मरीजों पर स्टडी की.

स्टडी में पाया गया कि 23.6 फीसदी मरीजों में पथरी का पता चलने के दौरान ऑस्टियोपोरोसिस या फ्रैक्चर का भी पता चला. ये ऐसे मरीज थे, जिनमें पहले कभी हडि्डयों में कमजोरी नहीं देखी गई थी.

रिसर्चर्स ने कहा कि पथरी के इलाज के समय और बाद में बोन डेंसिटी टेस्ट जरूरी है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि हडि्डयां कमजोर हैं या नहीं. खासकर अधेड़ उम्र और बुजुर्गों के लिए यह टेस्ट जरूर कराना चाहिए क्योंकि बढ़ती उम्र में कैल्शियम और भी तेजी से घटता है.

0

हमारी खाने की गलत आदतें, मोटापा जैसी वजहें, पानी का सेवन कम करना, कम शारीरिक गतिविधि, हाई प्रोसेस्ड फूड, कैफीन का सेवन और फूड में बड़ी मात्रा में एनिमल प्रोटीन लेना अक्सर मुख्य कारण होते हैं, जो पथरी के बनने के जोखिम को बढ़ाते हैं.

इसलिए जीवनशैली में ऐसे बदलाव किए जाने चाहिए, जो पथरी के बनने को रोकने में मदद करते हैं.

वहीं हड्डियों की मजबूती के लिए एक्सपर्ट्स पर्याप्त कैल्शियम वाली डाइट लेने, रेगुलर एक्सरसाइज, स्मोकिंग न करने, एल्कोहल न पीने और हेल्दी व एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह देते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×