ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: राष्ट्रपति ट्रंप की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नोवल कोरोनावायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट दूसरी बार भी निगेटिव आई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के डॉ शॉन कॉनले द्वारा गुरुवार, 2 अप्रैल को जारी एक बयान के हवाले से कहा कि एक नई रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर टेस्ट कैपेबिलिटी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी जांच की गई, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि उनको संक्रमण नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह स्वस्थ हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्ष्ण नहीं हैं. उनका सैंपल लेने में एक मिनट लगा और 15 मिनट में जांच रिपोर्ट सामने आ गई.
डॉ शॉन कॉनले

गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,

“वास्तव में बिना जिज्ञासा के जांच कराई है.”
0

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले हफ्ते ही नए कोरोनावायरस टेस्ट किट को मंजूरी दी थी. अधिकारियों ने दावा किया है कि इससे सिर्फ 15 मिनट में सटीक जांच परिणाम सामने आ जाते हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ समय पहले ब्राजील के एक अधिकारी से फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में मुलाकात की थी.

बाद में वो अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. ब्राजील के अधिकारी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की भी कोरोनावायरस संक्रमण की जांच सबसे पहले 14 मार्च को की गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, 20 मार्च को अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद पेंस दंपति की जांच कराई गई, उनमें कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई.

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या दुनियाभर में सबसे अधिक हो गई है. वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, ‘’अमेरिका में शुक्रवार सुबह तक कुल 2, 45,070 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं , जबकि इस महामारी के चलते अब तक यहां 5,949 लोगों की मौत हो चुकी है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×