ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका ने COVID वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए 'मिक्स एंड मैच' की मंजूरी दी

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने मॉडर्ना (Moderna) और जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की COVID-19 बूस्टर डोज को अधिकृत किया है और बूस्टर डोज के लिए मौजूदा मंजूर कोरोना वैक्सीन के साथ 'मिक्स एंड मैच' की भी मंजूरी दे दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने बुधवार 20 अक्टूबर 2021 को मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन की सिंगल बूस्टर डोज के उपयोग को प्राइमरी डोज के कम से कम 6 महीने के बाद 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए और 18 से 64 वर्ष की आयु के हाई रिस्क वाले लोगों के लिए मंजूरी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनसन एंड जॉनसन की बूस्टर डोज के लिए FDA ने 18 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए सिंगल डोज के पूरा होने के कम से कम 2 महीने बाद सिंगल बूस्टर डोज के उपयोग को अधिकृत किया है.

FDA के अनुसार, उपलब्ध कोविड-19 टीकों में से किसी की सिंगल बूस्टर खुराक को एक अलग उपलब्ध कोविड-19 वैक्सीन के साथ प्राथमिक टीकाकरण के पूरा होने के बाद 'मिक्स एंड मैच' बूस्टर खुराक के तौर पर दिया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति जिसे जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगा है, वह बूस्टर के रूप में मॉडर्ना या फाइजर-बायोएनटेक की बूस्टर वैक्सीन डोज ले सकता है.

0

एफडीए के कार्यवाहक आयुक्त जेनेट वुडकॉक ने एक बयान में कहा कि उपलब्ध आंकड़े कुछ आबादी में प्रतिरक्षा के कम होने का सुझाव देते हैं, जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया है.

"कोविड-19 बीमारी के खिलाफ निरंतर सुरक्षा के लिए इन अधिकृत बूस्टर की उपलब्धता महत्वपूर्ण है."

मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की COVID-19 बूस्टर खुराक को अधिकृत करने की सिफारिश करने के लिए एफडीए सलाहकार समिति ने पिछले हफ्ते वोटिंग के बाद यह निर्णय लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×