ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए WHO की नई गाइडलाइन, भारत की क्या स्थिति

Published
Health News
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार, 22 सितंबर को संशोधित वायु गुणवत्ता गाइडलाइंस (Air Quality Guidelines या AQG) जारी की, जिसका मकसद वायु प्रदूषकों के स्तर को कम करना और दुनिया भर में वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से होने वाली बीमारियों के खतरे को कम करना है.

वायु प्रदूषण (Air Pollution) जलवायु परिवर्तन के साथ ही लोगों की सेहत के लिए सबसे बड़े पर्यावरणीय खतरों में से एक है.

ऐसे और सबूत मिले हैं, जो दर्शाते हैं कि वायु प्रदूषण से कम-स्तर का संपर्क भी इंसानों के लिए नुकसानदायक है, खासकर लगातार प्रदूषण से सामना होने पर.

WHO का आकलन है कि वायु प्रदूषण से हर साल लगभग 70 लाख लोगों की समय से पहले मौत हो जाती है.

वायु प्रदूषण से होने वाली 91 प्रतिशत मौतें निम्न-आय और मध्यम-आय वाले देशों में होती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक दूसरे अध्ययन से पता चला है कि जीवाश्म ईंधन (fossil fuels) से होने वाला वायु प्रदूषण दुनिया भर में हर 5 में से 1 मौत के लिए जिम्मेदार है.

खासतौर से बच्चों को भी खतरा है क्योंकि बचपन में वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से फेफड़ों की क्षमता घट सकती है.

नई गाइडलाइंस वायु प्रदूषण से इंसानी सेहत के लिए खतरे को उजागर करती है, इससे नुकसान का सबूत पेश करती है और खतरे के प्रति हमें जागरूक करती है.

0

वायु प्रदूषण क्या है और ये प्रदूषक कहां पाए जाते हैं?

हम घर के अंदर या बाहर जिस हवा में सांस लेते हैं, उसे किसी केमिकल, फिजिकल या बायोलॉजिकल कारक द्वारा जहरीला बनाना वायु प्रदूषण है, जिससे इंसान और इको-सिस्टम को खतरा पैदा हो सकता है.

आम लोगों की सेहत के लिए स्पष्ट सबूत वाले सबसे खतरनाक प्रदूषकों में पार्टिकुलेट मैटर (PM), ओजोन (O₃), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂), सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) शामिल हैं.

वायु प्रदूषक कई स्रोतों से पैदा होते हैं. इनमें से कुछ हैं:

  • ऊर्जा क्षेत्र

  • परिवहन क्षेत्र

  • घरों में खाना बनाना और गर्म करना

  • कचरा डंपिंग साइट

  • औद्योगिक गतिविधियां

  • कृषि

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर क्वालिटी पर नई गाइडलाइन क्या कहती है?

साल 2005 के पिछले वैश्विक अपडेट के बाद से क्वालिटी और साक्ष्य की मात्रा में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो दर्शाती है कि वायु प्रदूषण सेहत के तमाम पहलुओं पर किस तरह असर डालता है.

अपडेट किए गए कई AQG की वैल्यू 15 साल पहले के मुकाबले कम हैं. WHO का कहना है कि अब उत्सर्जन के स्रोतों और दुनिया पर बीमारी की मार में वायु प्रदूषकों (air pollutant) की हिस्सेदारी के बारे में बेहतर समझ भी बनी है.

गाइडलाइन प्रमुख वायु प्रदूषकों, जिनमें से कुछ जलवायु परिवर्तन में भी योगदान करते हैं, के स्तर को कम करके लोगों के स्वास्थ्य की हिफाजत के लिए नए एयर क्वालिटी स्तर पेश करती है.

तय किया गया AQG स्तर: 2005 बनाम 2021

(स्रोत: WHO)

WHO की पिछली गाइडलाइंस की तुलना में नए AQG सबूतों के विश्लेषण और गाइडलाइंस तय करने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल किया गया है, जो स्वास्थ्य प्रभावों पर मजबूत सबूत सामने रखते हैं और दूसरी चीजों के साथ कुछ नए AQG स्तर पेश करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया पर प्रदूषण की मार

दुनिया की 90 फीसद से ज्यादा आबादी ऐसे इलाकों में रहती है, जहां WHO के तय प्रमुख वायु प्रदूषक सीमा से अधिक हैं.

IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में दुनिया के 100 सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से कम से कम 79 में सालाना औसत PM 2.5 वायु प्रदूषण का स्तर 2005 के WHO एयर क्वालिटी गाइडलाइन से ऊपर था.

दुनिया भर में 100 सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से 8 में PM 2.5 वायु प्रदूषण का कोई डाटा मौजूद नहीं है, जो ग्राउंड सेंसर लगाए जाने की जरूरत को उजागर करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण का स्तर दक्षिण एशिया में लगातार ऊंचा बना हुआ है और यह स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है.

एशिया में वायु प्रदूषण की स्थिति

भारत को वायु प्रदूषण से खतरा

भारत ने पिछली बार साल 2009 में अपने वायु प्रदूषण मानकों में बदलाव किया था, जो WHO की तय गाइडलाइंस और अन्य एशियाई देशों की तुलना में काफी लचीलेपन से किया गया है.

  • शहर- 2021 की गाइडलाइंस से तुलना

  • दिल्ली- 16.8 गुना ज्यादा

  • कोलकाता- 9.4 गुना ज्यादा

  • चेन्नई- 5.4 गुना ज्यादा

  • अहमदाबाद- 9.8 गुना ज्यादा

ग्रीनपीस इंडिया के एक विश्लेषण के अनुसार साल 2020 में दुनिया के 100 शहरों में दिल्ली का सालाना PM 2.5 रुझान WHO की संशोधित एयर क्वालिटी गाइडलाइंस के 5 ug/m3 से 16.8 गुना ज्यादा था.

जबकि मुंबई का 8 गुना, कोलकाता का 9.4, चेन्नई का 5.4, हैदराबाद का 7 गुना और अहमदाबाद का 9.8 गुना से ज्यादा रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया भर के 10 शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समय से पहले होने वाली मौतों और आर्थिक नुकसान की गणना करते हुए पाया गया कि दिल्ली में सबसे ज्यादा मौतें हुईं. साल 2020 में यहां वायु प्रदूषण की वजह से 57,000 मौतें हुईं और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 14 फीसद नुकसान हुआ.

हालांकि GDP फीसद हिस्सा शहरों में सबसे अधिक था, मगर प्रति व्यक्ति लागत दूसरे शहरों की तुलना में कम थी, जिनकी प्रति व्यक्ति आय और कुल आकलित घाटा अधिक था.

वायु प्रदूषण की कीमत

वायु प्रदूषण से असमय मौत और कई बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है, जिनमें शामिल हैं:

  • दमा

  • बच्चे का समय से पहले जन्म

  • जन्म के वक्त शिशु का वजन कम होना

  • डिप्रेशन

  • सीजोफ्रेनिया

  • डायबिटीज

  • स्ट्रोक

  • लंग कैंसर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह हालत उन जगहों पर भी है, जहां वायु प्रदूषण का स्तर 2005 के WHO एयर क्वालिटी गाइडलाइंस की सीमा के अंदर है.

सेहत पर असर आर्थिक कीमत भी वसूलता है. बीमारी में काम से गैरहाजिरी और समय से पहले मौत के चलते जिंदगी के सालों के साथ-साथ समाज को काफी आर्थिक नुकसान भी होता है, जो कुछ जगहों पर GDP का 14 फीसद तक है.

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आगे क्या करना होगा?

WHO की संशोधित एयर क्वालिटी गाइडलाइन वायु प्रदूषण संकट की गंभीरता के बारे में साफ चेतावनी है.

गाइडलाइंस का मकसद सभी देशों के लिए तयशुदा एयर क्वालिटी स्तर हासिल करना है.

WHO का कहना है कि अगर मौजूदा वायु प्रदूषण स्तर को गाइडलाइन में प्रस्तावित स्तर तक कम कर दिया जाए, तो दुनिया में PM 2.5 से जुड़ी लगभग 80 फीसद मौतों को टाला जा सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस संकट से निपटने के लिए यहां ग्रीनपीस की कुछ सिफारिशें दी गई हैं:

  • सरकारों को WHO की AQG को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें.

  • बिजली, परिवहन और उद्योग के लिए जीवाश्म ईंधन के विकल्प अपनाने के लिए सरकारों को प्रोत्साहित करें.

  • सरकारों को परिवहन के बुनियादी ढांचे की व्यवस्था पर प्राथमिकता से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करें, जिसमें पैदल चलने और साइकिल से चलने– या लंबी दूरी के लिए और दूसरी जरूरतों वाले लोगों के लिए, इलेक्ट्रिक बसों और ट्रेनों के– इस्तेमाल पर जोर हो और परिवहन के जीवाश्म ईंधन वाले साधनों का इस्तेमाल करना बंद कर दें.

  • शहरी इलाकों में प्राइवेट वाहन-मुक्त दिन या इलाके बनाए जाएं.

  • शहरी इलाकों में ग्रीन स्पेस बनाएं और पेड़ लगाकर जैव विविधता (biodiversity) को प्रोत्साहित करें.

  • स्थानीय लोगों के साथ संवाद करें: अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य और वित्तीय समस्याओं पर बात करें और समाधान सुझाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×