ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेट लॉस के लिए कीटो डाइट: जान लीजिए क्या है ये

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कीटो डाइट सेहत को लेकर ऐसी सनक है, जो कभी खत्म नहीं होती. वजन घटाने के इस फटाफट और भरोसेमंद तरीके को आजकल कई सेलेब्रेटी अपना रहे हैं, जिनमें कॉमेडियन तन्मय भट, अमेरिकी टीवी स्टार किमकार्दियाशां भी शामिल हैं. कीटो डाइट ज्यादा फैट और कम कार्बोहाइड्रेट्स वाली डाइट को कहते हैं, जो एनर्जी केलिए कार्बोहाइड्रेट्स के बजाय फैट के विघटन पर निर्भर करती है. ज्यादा फैट, औसत प्रोटीन और करीब-करीबशून्य कार्बोहाईड्रेट्स; बात जब वजन करने की हो तो ये संतुलन चमत्कारी असर दिखाता है. इसके लिए आपको ब्रेड, चीनी और चावल जैसी चीजों को अलविदा कहना होगा.

आप सोच रहे होंगे कि काश आप भी ऐसा कर पाते! क्या इस पर अमल करना सेहत के लिए ठीक है? तो हमआपको बताते हैं कि जब आप कीटो डाइट पर हों तो आप क्या खा सकते हैं और क्या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह हैं वो चीजें जो आप कीटो डाइट में खा सकते हैं

दूसरी डाइट के उलट, कीटो डाइट चीज़, क्रीम, बटर और घी खाने को बढ़ावा देती है. और इसमें प्रोटीन से भरपूर मीट तो शामिल है ही.

चिकन औसत दर्जे के प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. ) 
(फोटो: iStock)
0
  • मीट – मुर्गा, मछली, भेड़, अंडा, बेकन
  • हरी सब्जियां – पालक, गोभी, ब्रोकली
  • फैट से भरपूर – चीज़, ज्यादा फैट वाली क्रीम, बटर, घी
  • नट्स और सीड्स – अखरोट जैसे सूखे मेवे, सूरजमुखी के बीज आदि बीज
  • अन्य फैट्स – नारियल तेल, ज्यादा फैट वाली सलाद ड्रेसिंग
  • शाकारियों के लिए कीटो में पनीर बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है.
  • बेकन और अंडे आपका पसंदीदा ब्रेकफास्ट हो सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह हैं वो चीजें जो आप कीटो डाइट में नहीं खा सकते

ब्रेड, फल, दूध, चावल और आलू जैसी चीजों को कीटो डाइट में खाने से परहेज करना चाहिए. मैदा भी नहीं खाना है. इस तरह बिस्कुट, ब्रेड, केक जैसी चीजों से ही दूर रहें.

  • अनाज – गेहूं, मैदा, मक्का, चावल, ब्रेड, अनाज
  • शुगर – शहद, मैपल सिरप, मिठाइयां
  • फल – सेब, केला, संतरा
  • आलू, दूध, बिस्कुट
कीटो डाइट में ब्रेड, फल, दूध, चावल और आलू जैसी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.
(फोटो: iStock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सेहत के लिए फायदेमंद है कीटो?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूट्रीशनिस्ट का कहना है कि यह सिर्फ सीमित अवधि के लिए फटाफट वजन कम घटाने के वास्ते अच्छा है. इसपर सिर्फ 10-12 दिन के लिए अमल करना चाहिए, इससे ज्यादा नहीं.

कीटो डाइट्स कम अवधि के लिए फटाफट वजन घटाने के वास्ते अच्छा है. लेकिन यह लंबे समय के लिए सेहत के वास्ते फायदेमंद नहीं है. और जब आप वापस अपने सामान्य खाने की आदत को अपनाते हैं, तो दोबारा वजन बढ़ना शुरू हो जाता है. तो इसका मतलब है कि संतुलित खाना लें, जिसमें सभी पोषक तत्व हों– कार्बोहाईड्रेट्स, प्रोटीन, गु़ड फैट,विटामिन और मिनरल.
नमामि अग्रवाल, सेलेब्रेटी न्यूट्रीशनिस्ट

यह है नफा-नुकसान। तो फिर आप अपने खाने की रणनीति खुद तय कर लीजिए!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×