ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्जाइमर से सुरक्षा दे सकता है दिमाग में पाए जाने वाला ये प्रोटीन

Updated
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिसर्चर्स के मुताबिक हमारे दिमाग में व्हाइट ब्लड सेल्स को रेगुलेट करने वाला प्रोटीन अल्जाइमर से सुरक्षा दे सकता है.

कम्यूनिकेशन बायोलॉजी में छपे रिजल्ट में बताया गया है कि CD33 नाम का प्रोटीन अल्जाइमर से निपटने में काफी असरदार हो सकता है.

वैज्ञानिकों ने पाया है कि CD33 प्रोटीन किसी को अल्जाइमर्स रोग होने की आशंका को घटाने वाला एक कारक हो सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ अलबर्टा में एसिस्टेंट प्रोफेसर मैथ्यू मैकॉले ने स्टडी के बारे में बताया, "मस्तिष्क में पाई जाने वाली इम्यून कोशिकाएं, जिन्हें माइक्रोग्लिया कहा जाता है, अल्जाइमर्स रोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. माइक्रोग्लिया हानिकारक या सुरक्षात्मक दोनों हो सकती हैं."

वहीं इस रिसर्च में ये देखा गया है कि CD33 प्रोटीन माइक्रोग्लिया के फंक्शन को बदलने में महत्वपूर्ण होता है.

इस नतीजे से CD33 प्रोटीन और अल्जाइमर रोग के बीच संबंध को लेकर आगे और शोध किए जा सकते हैं.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें