ADVERTISEMENTREMOVE AD

WebQoof: नारियल से कैंसर के इलाज का दावा, कितना सच?

क्या सचमुच नारियल का पानी कैंसर कोशिकाओं को खत्म कर सकता है?

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी जितनी आसान बना दी है उतनी ही मुश्किल भी, और वो ऐसे कि FACEBOOK और WhatsApp पर आने वाले संदेशों में ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि किन पर विश्वास करें और किन पर नहीं.

ऐसे ही, इन दिनों WhatsApp पर वायरल होने वाले एक मैसेज में नारियल से कैंसर के इलाज का दावा किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोशल मीडिया पर कैंसर के इलाज में नारियल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.

क्या कहता है ये मैसेज?

“इस मैसेज में कहा गया है कि नारियल के 2-3 फांक को एक कप में घिस लें और उसमें गर्म पानी मिलाएं. इस तरह नारियल का एल्कालाइन पानी तैयार हो जाएगा. इससे एंटी-कैंसर पदार्थ रिलीज होते हैं. मैसेज में बताया गया है कि मेडिकल फील्ड में ये नई खोज है.

गर्म नारियल का जूस सिस्ट और ट्यूमर पर भी असर करता है. ये सभी प्रकार के कैंसर का इलाज करने के लिए साबित हो चुका है.

नारियल से होने वाले इस इलाज के जरिए केवल घातक कोशिकाएं ही नष्ट होती हैं. इसका स्वस्थ कोशिकाओं पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता.”

इसमें कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए ‘फिट’ ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कैंसर एक्सपर्ट डॉ रमेश सारिन से बात की.

अभी तक इस तरह की कोई रिसर्च नहीं हुई है कि कैंसर के इलाज में या ट्यूमर में इस तरह नारियल से तैयार गर्म पानी इस्तेमाल करने से फायदा होता है. ये केवल एक मिथक है, सोशल मीडिया पर इस तरह के बहुत से मैसेज वायरल होते हैं, जो कि सच नहीं होते.
डॉ रमेश सारिन, कैंसर विशेषज्ञ, अपोलो
0

नारियल पानी फायदेमंद होता है. हेल्थ न्यूट्रिशनिस्ट नारियल पानी को डाइट में शामिल करना सेहत के लिए फायदेमंद बताते हैं, लेकिन सिर्फ इस बुनियाद पर इस तरह के संदेश को किसी को भेजना, खतरनाक हो सकता है.

खासकर कैंसर के मामले में किसी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. डॉक्टर्स भी कैंसर के जल्द डिटेक्शन और समय पर इलाज की बात पर जोर देते हैं.

इसलिए इस तरह का मैसेज आपको बेवकूफ बनाने वाला वेबकूफ हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×