ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

चीन: मां बनी कोरोनावायरस से संक्रमित महिला, बच्ची को दिया जन्म

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के शान्शी प्रांत में नोवेल कोरोवायरस निमोनिया से संक्रमित एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है, जिसमें इस संक्रमण का प्रभाव देखने को नहीं मिला है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक सोमवार को शिआन में जियाओतोंग यूनिवर्सिटी के दूसरे संबद्ध अस्पताल में 33 वर्षीय इस महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रांतीय केंद्र की ओर से कहा गया कि नोवेल कोरोनावायरस के साथ इस बच्ची का पहला न्यूक्लिक एसिड टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव निकला.

फिलहाल बच्ची को आईसीयू में रखा गया है और अगले कुछ दिनों में उसका दोबारा टेस्ट किया जाएगा.

इससे संबंधित उचित देखभाल व उपचार के लिए मां और बच्चे अभी अलग-अलग वार्ड में रखा गया है.

0

अस्पताल के चिकित्सा प्रशासन विभाग के निदेशक लियू मिंग ने कहा कि फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है.

लियू के मुताबिक, 7 फरवरी को शान्शी के शांग्लू शहर के केंद्रीय अस्पताल से महिला को एक दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा कई तरह के उपचार किए गए और कई तैयारियां की गईं, ताकि मां और बच्चे की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×