ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Dexamethasone:वो दवा जो कोरोना के गंभीर मामले में हो सकती है कारगर

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक क्लीनिकल ट्रायल के आधार पर कहा है कि डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) नाम की दवा कोरोना वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों की मौत का रिस्क घटाने में मददगार हो सकती है.

ये एक सस्ती कॉर्टिकॉस्टिरॉइड ग्रुप की दवा है, जिसका ब्रिटेन के क्लीनिकल ट्रायल में इस्तेमाल किया गया है और इसके नतीजों के आधार पर सुझाव दिया गया है कि हॉस्पिटल में एडमिट गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज में इसे शामिल किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांस की तकलीफ वाले मरीजों पर हुआ ट्रायल

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रायल को को-लीड कर रहे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मार्टिन लैंडरे ने कहा, "इसके नतीजे दिखाते हैं कि अगर COVID-19 के मरीज वेंटीलेटर पर हैं या ऑक्सीजन पर हैं, तो डेक्सामेथासोन देकर उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है और इसमें खर्च भी कम होगा.”

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक टीम ने अस्पताल में भर्ती लगभग 2 हजार मरीजों का अध्ययन किया, जिन्हें डेक्सामेथासोन दिया गया था और इस ग्रुप की तुलना 4 हजार ऐसे लोगों से की गई थी, जिन्हें ये दवा नहीं दी गई थी. वेंटिलेटर पर रहे रोगियों के लिए मौत का रिस्क 40% से घटकर 28% और ऑक्सीजन की जरूरत वाले लोगों के लिए मौत का रिस्क 25% से घटकर 20% पाया गया.

इस ट्रायल के को-लीड इन्वेस्टिगेटर, प्रोफेसर पीटर हॉर्बी ने कहा,

यह अब तक की एकमात्र दवा है, जिसका असर मौत के मामलों को कम करने में देखा गया है और इससे बीमारी से मौत का रिस्क घटा है. यह एक बड़ी सफलता है.
0

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्चर्स ने बताया कि अगर महामारी की शुरुआत से ब्रिटेन में मरीजों के इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया गया होता, तो 5 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

रिसर्चर्स ने कहा है कि फिर भी लोगों को इसे खुद खरीद कर लेने से बचना चाहिए. साथ ही इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि इससे हल्के लक्षण वाले, जिन्हें सांस लेने में कोई कठिनाई नहीं होती, उनके लिए ये कारगर हो.

हालांकि सबसे जरूरी बात ये है कि कोरोना के इलाज के लिए अब तक किसी दवा या वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×