ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

US कंपनी फाइजर का दावा साल के अंत तक बाजार में होगी कोरोना वैक्सीन

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका की दिग्‍गज दवा निर्माता कंपनी फाइजर कंपनी को उम्मीद है कि अक्टूबर की शुरूआत में उसे रेगुलेटरी से अप्रूवल मिल जाएगा और साल के अंत तक कोविड-19 वैक्सीन बाजार में उतार देगी. फाइजर अपने जर्मन कंपनी पार्टनर बायोएनटेक के साथ मिलकर वैक्सीन डेवलप कर रही है. उसने 100 मिलियन यानी 10 करोड़ डोज देने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ करीब 2 अरब डॉलर का सौदा भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फाइजर के मुताबिक, "सबसे अच्छी स्थितियों" में वो साल के खत्म होने से पहले वैक्सीन के लिए अप्रूवल और साल के खत्म होने तक वैक्सीन प्राप्त कर लेगी.

बुधवार को कनेक्टिकट में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में फाइजर के ड्रग सेफ्टी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन बुखहर्ड ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इस साल की तीसरी तिमाही में हम एक दवा के साथ अस्पताल सेक्टर में पहुंचेंगे जो अस्पताल में भर्ती कोविड के मरीजों को दी जा सकती है."

0

उन्होंने अमेरिकियों से वादा किया कि वैक्सीन डेवलपमेंट में "सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा". उन्होंने कहा, "हम बहुत आशावादी हैं".

अमेरिकियों को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी. वहीं अमेरिकी सरकार 500 मिलियन एक्स्ट्रा खुराक ले सकती है. फाइजर और बायोएनटेक ने एक बयान में कहा है कि वे 2021 के अंत तक संभावित रूप से 1.3 बिलियन से ज्यादा डोज का प्रोडक्शन कर सकते हैं.

कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामोंट ने बुधवार कहा, "फाइजर इस दौड़ में सबसे आगे रहने वालों में से एक है. दौड़ के कई विजेता हो सकते हैं और हमें कई विजेताओं की जरूरत है."

एफडीए की मंजूरी से पहले, वैक्सीन का सुरक्षित और प्रभावी साबित होना जरूरी है. जुलाई के अंत तक फाइजर 20 से 30 हजार मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल करने जा रही है.

बायोएनटेक और फाइजर इंक ने सोमवार को कहा था कि उनकी कोरोना वैक्सीन को भी हयूमन ट्रायल के दूसरे फेज के शुरुआती चरण में सफल पाया गया है. दोनों ने शरीर में प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के साथ ही संक्रमण को मारने वाले टी-सेल यानी व्हाइट ब्लड सेल विकसित किए हैं.

(-इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×