ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: देश में 8 लाख से ज्यादा हुए केस, 24 घंटे में 519 मौतें

Published
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में 8 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के केस हो गए हैं. अब तक16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27114 मामले सामने आए हैं. इसमें 519 लोगों की मौतें शामिल हैं.

  • कुल मामले- 820916
  • एक्टिव केस- 283407
  • ठीक/माइग्रेटेड- 515386
  • मौत- 22123
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानिए राज्यों का हाल-

राज्यों में COVID-19 के कुल मामले, मौतों की संख्या और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या.

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना में कोरोना के ज्यादा केस सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में COVID-19 के 238461 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 132625 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 9893 लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं तमिलनाडु में इसके 130261 मामलों की पुष्टि हुई है, 82324 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1829 मरीजों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में COVID-19 के 40069 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 28147 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 2022 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में इसके 109140 मामलों की पुष्टि हुई है, 84694 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं और 3300 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में इसके 23174 मामलों की पुष्टि हुई है, 17620 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं और 497 मरीजों की मौत हो चुकी है.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में वायरस से मरने वालों की संख्या 560209 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 12,498,467 है.

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामलों की संख्या अमेरिका में है. यहां COVID-19 के 3,184,573 कंफर्म केस हैं. अमेरिका में 134092 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×