ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

भारत ने 70 देशों को 5 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की आपूर्ति की 

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की 5 करोड़ से ज्यादा डोज के साथ 70 से ज्यादा देशों को आपूर्ति की है. राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "5 करोड़ 83 लाख 85 हजार वैक्सीन की डोज भारत से विदेशों में भेजी गई है."

भारत से 90 लाख डोज प्राप्त करने वाला बांग्लादेश सबसे बड़ा लाभार्थी बना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्य प्राप्तकर्ताओं में भारत के पड़ोसी देश जैसे अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, और म्यांमार, उत्तरी अमेरिकी राष्ट्र जैसे कनाडा और मैक्सिको, सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, यूएई, सेंट लूसिया और सेंट विन्सेंट जैसे कैरेबियन द्वीप समूह शामिल हैं. यूरोपीय देश जैसे ग्रेनेडाइंस, यूके और सर्बिया शामिल हैं. दक्षिण अमेरिकी देशों में ब्राजील और सूरिनाम है. जबकि अफ्रीकी देशों में केन्या, दक्षिण अफ्रीका, रवांडा को भी वैक्सीन भेजी गई है.

0

19 जनवरी को प्रेस रिलीज में विदेश मंत्रालय ने कहा था, "स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों और सबसे कमजोर लोगों के लिए चरणबद्ध तरीके से भारत में वैक्सीनेशन कार्यक्रम लागू किया जा रहा है. भारत आने वाले सप्ताहों और महीनों में चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति जारी रखेगा. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू विनिर्माताओं के पास विदेश में रहते हुए घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक होगा."

इससे पहले, खास बातचीत में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आईएएनएस को बताया, "भारत के अपने लोगों के साथ दुनिया के लिए वैक्सीनेशन भारत के लिए एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में आता है."

उन्होंने कहा, "दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी होने के नाते ये स्वाभाविक है कि भारत न सिर्फ अपनी आबादी का टीकाकरण करेगा, बल्कि इसे दुनिया के अन्य हिस्सों में भी बढ़ाएगा. पूरी दुनिया का इस पर भरोसा है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×