ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस: कर्नाटक में पहली वैक्सीन Covaxin का ट्रायल होगा शुरू

Published
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की स्वदेशी वैक्सीन कैंडिडेट कोवैक्सीन (Covaxin) का ह्यूमन ट्रायल कर्नाटक के बेलागावी में शुरू होने जा रहा है.

200 स्वस्थ लोगों पर इसका ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जाएगा. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की पार्टनरशिप में ये वैक्सीन तैयार की गई है.

6 जुलाई को छपी द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रायल बेलागावी के जीवन रेखा हॉस्पिटल में बीबीआईएल और ICMR की निगरानी में होगा. रेखा मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ के सदस्य शामिल रहेंगे. ये उन 12 हॉस्पिटलों में से एक है, जिसे सरकार ने वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“हमें प्रक्रिया को तेज करने और जरूरत पड़ने पर रात-दिन काम करने के लिए कहा गया है.”
अमित भाटे, हॉस्पिटल के डायरेक्टर(द हिंदू अखबार को दिया गया इंटरव्यू)

29 जून को, कंपनी ने घोषणा की कि उन्हें फेज I और II ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन से मंजूरी मिल गई है, और ये जुलाई 2020 में पूरे भारत में शुरू होने वाली है.

0

3 जुलाई को, ICMR ने कहा था कि 15 अगस्त तक भारत के स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन को लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

इस महत्वाकांक्षी टारगेट को पूरा करने के लिए, डेवलपमेंट और ट्रायल को फास्ट ट्रैक पर रखा गया है. हालांकि भारत के कई विशेषज्ञ और चिकित्सा समुदाय के कई लोगों ने इस पर संदेह जताया है.

फिट से बात करते हुए वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन ने कहा है,

“ये एक दूरदर्शी और आशावादी दावा है. जल्द ही एक वैक्सीन जारी करने के इरादे अच्छे हैं लेकिन ये अवास्तविक है कि ये सिर्फ 45 दिनों में तैयार हो जाएग. फेज 1 और 2, 45 दिनों में किया जा सकता है, लेकिन फेज 3 नहीं.”
वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजिस्ट और पूर्व प्रोफेसर डॉ. टी जैकब जॉन.

हालांकि, जीवन रेखा के डायरेक्टर अमित भाटे ने द हिंदू से कहा है कि वे "इस खतरनाक बीमारी के लिए पहले स्वदेशी वैक्सीन के ट्रायल" का हिस्सा बनकर खुश हैं.

बता दें कि हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने दावा किया है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर उसने COVID-19 के लिए भारत की पहली वैक्सीन को सफलतापूर्वक डेवलप किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×