ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले 30 साल में डिमेंशिया के मामले 3 गुना बढ़ने का अनुमान, जानिए रिस्क फैक्टर

Updated
mental-health
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले 30 साल में डिमेंशिया (मनोभ्रंश) से जूझ रहे लोगों की तादाद में दुनिया भर में तीन गुना इजाफा हो सकता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसर्चर्स ने अनुमान लगाया है कि साल 2050 तक डिमेंशिया (Dementia) वाले लोगों की संख्या लगभग तीन गुनी होकर 15.2 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी.

इसके सबसे ज्यादा मामले ईस्टर्न सब-सहारा अफ्रीका, नॉर्थ अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में बढ़ने का अनुमान है.

हर साल प्रति 1 लाख लोगों में से 10 लोगों को 65 साल की उम्र के पहले डिमेंशिया होने का अनुमान है. इस तरह दुनिया भर में हर साल अर्ली ऑनसेट डिमेंशिया के 350,000 नए मामले सामने आ सकते हैं.

ये डेटा अल्जाइमर एसोसिएशन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस (AAIC) 2021 में पेश किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिमेंशिया क्या है?

(फोटो: iStock)

याददाश्त, भाषा, प्रॉब्लम-सॉल्विंग और सोचने-समझने की क्षमता में इस हद तक गिरावट होना कि रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ने लगे, इसके लिए डिमेंशिया शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.

इसमें मरीज की याददाश्त घटने लगती है, छोटी से छोटी बात को भी याद नहीं रख पाता है. जब यह बीमारी अधिक बढ़ जाती है, तो मरीज को लोगों के चेहरे तक याद नहीं रहते हैं. सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो जाती है.

डिमेंशिया कोई एक सिंगल बीमारी नहीं है, ये ऐसा है जैसे दिल की बीमारियों में दिल से जुड़ी कई मेडिकल कंडिशन आ सकती हैं.

डिमेंशिया के अंतर्गत जो कंडिशन देखी जाती हैं, वो दिमाग में हुए असामान्य बदलाव के कारण होती हैं.

इन असामान्य बदलाव से सोचने-समझने की क्षमता, जिसे कॉग्निटिव यानी संज्ञानात्मक क्षमता कहते हैं, में गिरावट होती है. इसका असर इंसान के बर्ताव से लेकर भावना और रिश्ते पर भी पड़ता है.

डिमेंशिया के 60-70 फीसदी मामले अल्जाइमर रोग के होते हैं. वहीं डिमेंशिया का दूसरा कॉमन कारण वैस्कुलर डिमेंशिया है, जो दिमाग में माइक्रोस्कोपिक ब्लीडिंग और रक्त वाहिकाओं की ब्लॉकेज से होता है.

0

Dementia के मामले बढ़ने की वजह

डिमेंशिया के मामलों के बढ़ने की एक वजह उम्रदराज आबादी का बढ़ना है. इसके अलावा बढ़ता मोटापा, डायबिटीज, बैठी रहने वाली जीवनशैली भी डिमेंशिया का रिस्क बढ़ाती है.

शोधकर्ताओं का अनुमान है कि धूम्रपान यानी स्मोकिंग, हाई बॉडी मास इंडेक्स और हाई ब्लड शुगर में अनुमानित रुझानों के आधार पर डिमेंशिया के 68 लाख मामले बढ़ सकते हैं.

वॉकहार्ट हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत मखीजा संज्ञानात्मक दिक्कतों वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि के मुख्य कारण गिनाते हैं:

  • डायग्नोस्टिक ​​और मेडिकल विज्ञान में विकास के साथ, आबादी की जीवन प्रत्याशा में सुधार हुआ है और इसी के साथ बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याएं, जिसमें न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियां भी शामिल हैं, बढ़ी हैं.

  • बढ़ते शहरीकरण के साथ, जीवनशैली से संबंधित बीमारियों में वृद्धि हुई है और ये संज्ञानात्मक हानि (मनोभ्रंश) के लिए एक अहम जोखिम कारक हैं.

  • डायबिटीज के रोगियों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है, स्ट्रोक के मरीज भी बढ़ रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप संवहनी संज्ञानात्मक हानि (vascular cognitive impairment) वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है और यह हमारी आबादी में संज्ञानात्मक हानि का सबसे आम कारण है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिमेंशिया का इलाज

अभी तक डिमेंशिया का कोई सटीक इलाज नहीं मिला है. एक्सपर्ट्स डिमेंशिया के जोखिम विकसित होने से रोकने के लिए इसकी पहचान करने की जरूरत बताते हैं.

जबकि मस्तिष्क में अधिकांश परिवर्तन जो मनोभ्रंश का कारण बनते हैं, स्थाई होते हैं और समय के साथ खराब होते जाते हैं, फिर भी ऐसी कई अन्य स्थितियां भी हैं, जो डिमेंशिया के लक्षण पैदा कर सकती हैं और उस स्थिति का इलाज या समाधान किया जा सकता है:

  • अवसाद

  • दवा के साइड इफेक्ट

  • शराब का अधिक सेवन

  • थायरॉइड समस्याएं

  • विटामिन की कमी

नानावती मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ खारकर कहते हैं कि डिमेंशिया के कई रूपों का इलाज किया जा सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से, ज्यादातर मरीज और यहां तक कि कई डॉक्टर भी इस तथ्य से अनजान हैं.

मनोभ्रंश में प्रभावी सुधार के लिए विटामिन B12 की कमी या हाइपोथायरायडिज्म जैसी मेटाबॉलिक समस्याओं का तुरंत पता लगाना और उनका इलाज करना आवश्यक है.
डॉ. सिद्धार्थ खारकर, कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट, नानावती मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

डॉ. खारकर कहते हैं कि अक्सर इन कंडिशन की पहचान करने में ही देर कर दी जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dementia के मामले बढ़ने से कैसा रोका जा सकता है?

अल्जाइमर्स एसोसिएशन की चीफ साइंस ऑफिसर मारिया सी. कैरिलो का कहना है कि लाइफस्टाइल में सुधार, हृदय से जुड़ी बीमारियों पर ध्यान देकर और लोगों को शिक्षित करके डिमेंशिया के मामलों को बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है.

अमेरिकी वैज्ञानिकों की नई रिसर्च के मुताबिक, लोगों को शिक्षित करके 2050 तक डिमेंशिया के 62 लाख मामलों को बढ़ने से रोका जा सकता है.

मनोभ्रंश की बुनियादी रोकथाम एक स्वस्थ जीवन शैली है, जिसमें नमक का नियंत्रित सेवन और ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल पर कंट्रोल शामिल है. अगर हम वैस्कुलर बीमारियों पर कंट्रोल कर सकें, तो डिमेंशिया की रोकथाम में भी मदद मिल सकती है.
डॉ. विवेक नांबियार, एसिस्टेंट प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी एंड हेड ऑफ डिविजन ऑफ स्ट्रोक, अमृता हॉस्पिटल

डिमेंशिया का रिस्क घटाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

  • रेगुलर एक्सरसाइज करें

  • स्मोकिंग न करें

  • बीपी, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर कंट्रोल में रखें

  • शराब पीना सीमित कर दें

  • हेल्दी और संतुलित खाना खाएं

  • दिमाग को एक्टिव रखें

  • पर्याप्त नींद लें

  • मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें

  • सामाजिक रूप से सक्रिय रहें

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल डायरेक्टर और हेड डॉ. (Col) जेडी मुखर्जी बताते हैं कि कई स्टडीज में दिखाया गया है कि एयर क्वालिटी सुधारने से डिमेंशिया का रिस्क घटाने में मदद मिल सकती है.

अल्जाइमर रोग में जो बीटा अमाइलॉइड जमा पाया जाता है, अध्ययनों में वायु प्रदूषण और बढ़े हुए बीटा अमाइलॉइड उत्पादन के बीच संबंध देखा गया है.

हमें वायु प्रदूषकों को कम करने की आवश्यकता है, इससे व्यक्तियों में अल्जाइमर रोग विकसित होने की संभावना भी कम हो सकती है.
डॉ. (Col) जेडी मुखर्जी, प्रिंसिपल डायरेक्टर और हेड, न्यूरोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिमेंशिया के मामले: भारत के सामने क्या चुनौतियां हैं?

अमृता हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी के एसिस्टेंट प्रोफेसर और स्ट्रोक डिविजन के हेड डॉ. विवेक नांबियार भारत की उम्रदराज होती आबादी के मद्देनजर डिमेंशिया को एक जल्द आने वाली स्वास्थ्य समस्या बताते हैं.

वो कहते हैं कि भारत की आबादी 1.35 अरब है और भले ही अभी इसमें 10% आबादी 65 से ज्यादा उम्र की है. आने वाले दशकों में 65 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या में वृद्धि होगी, जो कि 2050 तक दोगुनी होने की संभावना है. उस दौरान 15-20% आबादी 65 से ज्यादा उम्र की होगी.

मनोभ्रंश एक ऐसी बीमारी है, जो बुजुर्ग आबादी में बहुत अधिक आम है. इसलिए यह बीमारी एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या होगी और यह न केवल व्यक्ति बल्कि परिवार और संपूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली को भी प्रभावित करेगी.
डॉ. विवेक नांबियार, एसिस्टेंट प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी एंड हेड ऑफ डिविजन ऑफ स्ट्रोक, अमृता हॉस्पिटल

डॉ. विवेक नांबियार कहते हैं कि भारत में डिमेंशिया के बारे में कम जानकारी, डिमेंशिया सेवाओं और सपोर्ट सिस्टम की कमी प्रमुख चुनौतियां हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समुदाय में मनोभ्रंश वाले लोगों की शीघ्र पहचान करने के लिए हमारे पास अधिक बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली होनी चाहिए. डिमेंशिया के मरीजों या संज्ञानात्मक हानि वाली आबादी का पता लगाना आवश्यक है ताकि कारण का पता लगाकर बढ़ने से रोका जा सके.

डिमेंशिया के कंडिशन बदतर होते जाते हैं. इसलिए आप या आपके जानने वालों में कोई मेमोरी की दिक्कतें या सोच-समझ के कौशल में कोई बदलाव महसूस कर रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें. डॉक्टर से जल्द मिलकर कारण का पता लगाएं और इलाज कराएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×