ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक 6.31 लाख का वैक्सीनेशन, कोई गंभीर प्रतिकूल घटनाएं नहीं

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने 16 जनवरी को देश भर में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने के बाद से 6.31 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी. मंगलवार को मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "देश भर में कुल वैक्सीनेटेड स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 6.31 लाख से ज्यादा है. गंभीर या गंभीर एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) का कोई मामला अभी तक नहीं आया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) को “किसी भी प्रतिकूल चिकित्सा घटना के रूप में परिभाषित किया गया है, जो वैक्सीनेशन के बाद देखी जा सकती है और जरूरी नहीं है कि इसकी वजह सीधे वैक्सीन का प्रयोग ही हो. ये कोई भी प्रतिकूल घटना, संकेत, लक्षण या बीमारी हो सकती है.”

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "सिर्फ 0.18 प्रतिशत लाभार्थियों में वैक्सीनेशन के बाद प्रतिकूल प्रभाव देखा गया, जबकि 0.002 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हुए. प्रतिकूल घटनाएं काफी कम हैं. वास्तव में, ये दुनिया में पहले 3 दिनों में सबसे कम हैं."

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली में 81 वैक्सीनेशन सेंटर हैं, जहां मंगलवार को 4,936 लोगों का वैक्सीनेशन किया और वैक्सीनेशन के बाद कुल 16 प्रतिकूल घटनाएं हुईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×