ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार किया नए किस्म का कद्दू 'काशी शुभांगी'

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वाराणसी का 'काशी शुभांगी' या 'छप्पन भोग' कद्दू सेहत के लिहाज से कई गुणों से भरपूर है. इस कद्दू का विकास भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक सुधाकर पांडेय ने आईएएनएस को बताया कि छप्पन कद्दू की महत्वपूर्ण सब्जी फसल ही नहीं, बल्कि इसमें औषधीय गुण भी हैं. इस कद्दू में ब्लड प्रेशर और मोटापा घटाने की क्षमता है.

इस फसल में लगभग सभी तत्व के विटामिन एवं खनिज तत्व हैं. इनमें मुख्य रूप से विटामिन A (211 मिग्रा), विटामिन C (20.9 मिग्रा), पोटैशियम (319 मिग्रा) एवं फॉस्फोरस (52 मिग्रा) मिलता है. यह प्रति 100 ग्राम फल में पाया जाता है.

इतना ही नहीं, इस सब्जी में पोषक तत्वों की प्रचुरता है. आईआईवीआर में विकसित इस प्रजाति को खेत के अलावा गमले में भी लगाया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×