भारत में पहले कोविड-19 मामले की पुष्टि हुए एक साल हो गया है. यहां उन हेल्थकेयर हीरोज और उनके बिताए पूरे एक साल पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए जोर लगा दी.
डॉ कामना कक्कड़ कहती हैं, ''साल की शुरुआत तबाही से हुई थी."
“मुझे तब तक नहीं लगा कि इसकी मार मुझपर पड़ी है और ये बात कितनी विनाशकारी और अभूतपूर्व है, जब तक मैं एक ऐसे मरीज के संपर्क में नहीं आया जो पॉजिटिव था और मैंने अपनी सुरक्षा के लिए पर्याप्त गियर नहीं पहना था.”डॉ हर्षिल शाह, रेजिडेंट डॉक्टर, ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट- रुस्तम नरसी कूपर अस्पताल
30 जनवरी 2020 को जब भारत के केरल में पहला COVID मरीज मिला तब हमें ऑफिशियली पता चला कि महामारी हमारे दहलीज के अंदर आ चुकी है.
रेजिडेंट डॉक्टर्स एक्शन में आ गए, अपने भारी-भरकम पीपीई किट और फेल होते अस्पताल के सिस्टम के बीच मामलों में भारी उछाल देखा.
“उन पीपीई को 6-6 घंटे, लंबे समय तक पहनना, जबकि हर ड्रेसिंग के लिए 30 मिनट लगते हैं. इससे डिहाइड्रेशन हो जाता था. हम 6-8 लंबे घंटों तक खाना नहीं खाते थे और हम पूरी तरह से थक जाते थे लेकिन हमारे पास किट बदलने का कोई विकल्प नहीं था और हम वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे क्योंकि हम पीपीई किट की भारी कमी का सामना कर रहे थे.”डॉ हर्षिल शाह, रेजिडेंट डॉक्टर, ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट- रुस्तम नरसी कूपर अस्पताल
नई महामारी के शुरुआती झटके से लेकर PPE और उपकरणों के लिए अव्यवस्था का सामना करना- पूरा साल हेल्थकेयर हीरोज के लिए ट्रॉमा से कम नहीं रहा.
देखिए हेल्थकेयर हीरोज के पूरे साल का अनुभव, जो वो हमारे साथ शेयर कर रहे हैं.
(Subscribe to FIT on Telegram)