ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

यौन स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को तोड़ रहा AI आधारित ये चैटबॉट

इस चैटबॉट पर सेक्सुअल हेल्थ से जुड़े सवालों का मनोरंजक तरीके से जवाब दिया जाता है.

Updated
फिट
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आपके मन में सेक्सुअल रिलेशनशिप या यौन स्वास्थ्य से जुड़ा कोई सवाल है, लेकिन इसके बारे में किसी से खुलकर बात करने में आपको झिझक महसूस हो रही है. फिर आप अपनी जिज्ञासा कैसे शांत करेंगे?

सेक्स एजुकेशन, सेक्सुअल हेल्थ, प्यूबर्टी ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर परिवार या दोस्तों, यहां तक कि डॉक्टर से भी बात अक्सर मुश्किल होती है और एक तरह से समाज में इन पर बातचीत की मनाही है.

सेक्सुअल हेल्थ पर किसी भी तरह की सलाह या सूचना के लिए युवा लोग आम तौर पर अपने दोस्तों से संपर्क करते हैं, लेकिन क्या ये सलाह सही होती है?

हम सभी जानते हैं कि इन विषयों पर सही जानकारी और जागरुकता कितनी जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इसी जरूरत को समझते हुए पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एक चैटबॉट तैयार किया है, जहां पर आपको सेक्सुअल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जुड़ी समस्याओं, सवालों, मिथ और जिज्ञासाओं का मनोरंजक तरीके से जवाब मिल सकता है.

इसका नाम डॉ स्नेहा चैटबॉट है. डॉ स्नेहा दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' की एक लोकप्रिय पात्र है, जिसका मकसद स्वच्छता, लैंगिक समानता, यौन शिक्षा, यौन स्वास्थ्य और अधिकारों जैसे मुद्दों पर लोगों को शिक्षित करना है.

इन विषयों पर खुलकर बातचीत है जरूरी

इस चैटबॉट पर सेक्सुअल  हेल्थ से जुड़े सवालों का मनोरंजक तरीके से जवाब दिया जाता है.
यौन जरूरतें और इससे जुड़े सवालों पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं उतनी मुखर नहीं हैं.
(फोटो: iStock)

डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म 'प्रैक्टो' के 'इंडियाज एनुअल हेल्थकेयर मैप' में बताया गया है कि साल 2018 में 2017 के मुकाबले इंटरनेट पर सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी पूछताछ में 268 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में मांगे गए कुल ऑनलाइन परामर्शों में 31.6 प्रतिशत मामले सेक्सुअल हेल्थ से जुड़े थे. हालांकि यौन जरूरतें और इससे जुड़े सवालों पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं उतनी मुखर नहीं हैं.

डॉ स्नेहा चैटबॉट का मकसद उन विषयों पर बातचीत को बढ़ावा देना है, जिन पर ओपन डिस्कशन नहीं किया जाता, लेकिन लोगों को उन मुद्दों पर जागरूक किए जाने और जानकारी देने की बेहद जरूरत है.
0

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पूनम मुत्रेजा बताती हैं कि हमारे समाज में यौन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पर अभी भी चुप्पी है. स्कूल के पाठ्यक्रम में या माता-पिता से किशोर-किशोरियों को इस विषय पर जानकारी नहीं मिलती क्योंकि इन विषयों पर बात करना ही गलत समझा जाता है.

इस चैटबॉट पर सेक्सुअल  हेल्थ से जुड़े सवालों का मनोरंजक तरीके से जवाब दिया जाता है.
चैटबॉट पर किशोर-किशोरियां यौन स्वास्थ्य और अपने अधिकारों के बारे में सही और विश्वसनीय जानकारी ले सकते हैं.
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)
स्वास्थ्यकर्मी भी युवाओं से इन मुद्दों पर बात करना जरूरी नहीं समझते. इसीलिए युवा लोग गलत और अविश्वसनिय स्रोतों से जानकारी लेते हैं, अधिकतर ऑनलाइन वेबसाइट से. इस कमी को पूरा करने के लिए हमने डॉ स्नेहा चैटबॉट तैयार किया.
पूनम मुत्रेजा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

चैटबॉट पर यौन स्वास्थ्य और अधिकारों की बात

चैटबॉट पर किशोर-किशोरियां यौन स्वास्थ्य और अपने अधिकारों के बारे में सही और विश्वसनीय जानकारी ले सकते हैं और क्योंकि ये पर्सनल चैट होती है, तो उन्हें इस बात का विश्वास होता है कि उनकी इन विषयों पर जिज्ञासा का कोई गलत मतलब नहीं लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैटबॉट के जरिए सेक्सुअल हेल्थ के प्रति जागरुकता फैलाने का मकसद कहां तक पूरा होगा, इस सवाल पर पूनम मुत्रेजा कहती हैं कि भारत में आज मोबाइल फोन और डाटा का इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया है. 2017 के ग्लोबल मोबाइल स्टडी के अनुसार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में 75 प्रतिशत लोग 35 साल से कम उम्र के हैं. फेसबुक पर 10 में से 9 लोग 35 से कम उम्र के हैं. इन सबको ध्यान में रखते हुए चैटबॉट को फेसबुक पर एंबेड किया गया.

इस चैटबॉट पर सेक्सुअल  हेल्थ से जुड़े सवालों का मनोरंजक तरीके से जवाब दिया जाता है.
मनोरंजक तरीकों से जानकारी दी जाती है.
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)
डॉ स्नेहा ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ सीरियल की सबसे लोकप्रिय पात्र है- इसलिए ये चैटबॉट उन्हीं का डिजिटल अवतार है. चैटबॉट पर उन मुद्दों पर चर्चा होती है जिन पर अभी भी चुप्पी है, पर ये सब मनोरंजक तरीके से किया जाता है. हम देख रहे हैं कि चैटबॉट पर आने वाले युवक और फेसबुक के बाकी उपयोगकर्ता भी डॉ स्नेहा से चैट करने के लिए उत्सुक हैं. 
पूनम मुत्रेजा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

चैटबॉट वीडियोज, सवाल-जवाब और कहानियों के माध्यम से यौन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देती है. पूनम मुत्रेजा के मुताबिक चैटबॉट पर क्विज और वीडियो सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं, इन्हें लोग अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं.

चैटबॉट पर हम लोगों से उनकी अपनी कहानी और प्रतिक्रिया भी मांगते हैं. कोई सवाल पूछने पर चैटबॉट उपयुक्त अनुभाग पर ले जाती है. जैसे-जैसे चैटबॉट का प्रयोग बढ़ेगा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से चैटबॉट की दक्षता बढ़ती जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस चैटबॉट को तैयार करने वाली कृति शर्मा कहती हैं कि ये चैटबॉट युवाओं को यौन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पाने में सशक्त कर रहा है. इससे वे सूझ-बूझ से अपने जीवन के बारे में निर्णय ले पाएंगे. उन्हें सही जानकारी और यौन स्वास्थ्य के बारे में प्रचलित मिथकों के बारे में चैटबॉट से सही ज्ञान प्राप्त होता है.

इस चैटबॉट पर सेक्सुअल  हेल्थ से जुड़े सवालों का मनोरंजक तरीके से जवाब दिया जाता है.
समाज में प्रचलित मिथकों को तोड़ना है इस चैटबॉट का मकसद.
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)
इस चैटबॉट की एक रचयिता की भूमिका में मुझे गर्व महसूस होता है कि हमने एक ऐसा साधन बनाया है, जिसे युवक दिल से चाहते हैं. ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि चैटबॉट पर कई अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने काम किया, जिसमें तकनीकी और विषय विशेषज्ञ, लेखक और खुद युवा शामिल हैं.
कृति शर्मा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजिस्ट

सेक्सुअल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर जानकारी और जागरुकता फैलाने की दिशा में इस चैटबॉट की क्षमता को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने बॉट को जनसंख्या स्थिरता कोश (JSK) के नेशनल टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 111 6555 से लिंक करने की मंजूरी दी है.

आप चैटबॉट पर डॉ स्नेहा से यहां चैट कर सकते हैं.

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्स एप पर भी उपलब्ध है. आप जिन मुद्दों की परवाह करते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरी को पानेकेलिए हमारे Telegram और WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×