ADVERTISEMENTREMOVE AD

#LetsTalkSex: पेनिस का मुड़ा होना सामान्य है या फिर कोई बीमारी?

जानिए सेक्सुअल समस्याओं से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप सेक्शुअली एक्टिव हैं, तो सेक्स के बारे में बातचीत करना जरूरी है. बिना किसी शर्म या झिझक के आपको सुरक्षित सेक्स के तौर-तरीकों के बारे में जानना चाहिए.

पिछले कुछ हफ्तों में, पाठकों की तरफ से हमें कई सेक्शुअल हेल्थ से जुड़े सवाल मिले.

फोर्टिस हॉस्पिटल, शालिमार बाग के डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी में कंसल्टेंट डॉ अनुराग पुरी ने यहां कुछ सवालों के जवाब दिए हैं.

आप अपने सवाल SexEd@thequint.com पर मेल कर सकते हैं.

आप अपने सवाल SexEd@thequint.com पर मेल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ दिन पहले, मैं सोते समय बेड से गिर गया. जब मैं गिरा उस समय मेरा लिंग खड़ा था. उसके बाद से मेरे पेनिस के दाहिनी तरफ दर्द हो रहा है. क्या इसके लिए कोई घरेलू उपचार है?

अगर आप खड़े लिंग की तरफ से गिरे हैं और दर्द भी है, तो आपके पेनिस में फ्रैक्चर हो सकता है. आपको तुरंत जांच के लिए यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए. अगर जरूरत हो, तो आप पेनिस का अल्ट्रासाउंड करा सकते हैं.

0
क्या पेनिस का छोटा होना जेनेटिक होता है या इसके पीछे कोई और कारण हो सकता है? अगर किसी के पेनिस का साइज छोटा हो, तो इससे कोई दिक्कत हो सकती है?
आप अपने सवाल SexEd@thequint.com पर मेल कर सकते हैं.
पेनिस का साइज छोटा क्यों होता है?
(फोटो:iStock)

छोटा पेनिस आनुवांशिक या हार्मोन की कमी के कारण हो सकता है. भले ही पेनिस छोटा हो, अगर आप अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने में सक्षम हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है.

60 से 70 साल की उम्र वाले पुरुषों में लिंग खड़ा न हो पाने (इरेक्टाइल डिस्फंक्शन) का क्या उपचार है. अगर उन्हें डायबिटीज और हृदय संबंधी परेशानी भी हो?
आप अपने सवाल SexEd@thequint.com पर मेल कर सकते हैं.
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का खाने वाली दवाओं या इंजेक्शन के जरिये इलाज संभव है.
(फोटोःiStockphoto)

शुरुआत में डॉक्टर से सलाह के बाद लिंग खड़ा नहीं होने संबंधी समस्या का खाने वाली दवाओं या इंजेक्शन के जरिये उपचार किया जा सकता है. लेकिन इसके फेल होने पर पेनिल डॉप्लर की आवश्यकता होती है.

क्या मुड़ा हुआ पेनिस कोई बीमारी है? पेनिस की ऊपरी स्किन भी पीछे नहीं जाती. क्या इससे दिक्कत हो सकती है?

मुड़ा हुआ (कर्व) पेनिस पेरोनी की बीमारी के कारण हो सकता है. इसकी पुष्टि के लिए जांच की जरूरत होती है. पेनिस के ऊपरी स्किन के पीछे की तरफ नहीं जाने को फिमोसिस कहते हैं. इसे दवाइयों या सर्जरी के जरिये ठीक करने की जरूरत होती है.

(सेक्शुअल हेल्थ से जुड़े और सवाल हैं? SexEd@thequint.com पर मेल करें और हम एक्सपर्ट से आपके सवालों का जवाब लाएंगे.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×