ADVERTISEMENTREMOVE AD

WHO ने कहा-रूस के कोरोना वैक्सीन के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने कहा है कि संगठन फिलहाल रूस के साथ कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अतिरिक्त जानकारी के लिए बातचीत कर रहा है, जिससे कि रूस जल्द ही प्रोडक्शन शुरू कर पाए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO के महानिदेशक के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. ब्रूस एल्वार्ड ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वक्त WHO के पास वैक्सीन को लेकर पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिससे कि रूसी वैक्सीन पर फैसला लिया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने मीडिया से कहा कि WHO के कॉर्डिनेशन में वैक्सीन के कुल 9 कैंडिडेट हैं, जो ट्रायल के दूसरे और तीसरे फेज में हैं, लेकिन रूसी वैक्सीन उनमें से एक नहीं है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 12 अगस्त को घोषणा की थी कि देश ने नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ दुनिया के पहले वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

वहीं बुधवार को रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने कहा था कि देश में दो सप्ताह के अंदर वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. मुराशको ने ये भी कहा था कि वैक्सीन के असर को लेकर संदेह निराधार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×