ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ: क्या सर्दी-जुकाम की कुछ दवाइयां स्ट्रोक का कारण बनती हैं?

Updated
Fit Hindi
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सर्दी-जुकाम के लिए बिना डॉक्टरी सलाह के खरीदी जा सकने वाली दवाइयां स्ट्रोक का कारण बन सकती हैं. इस मैसेज में डी-कोल्ड, विक्स एक्शन -500 जैसी दवाओं को बहुत खतरनाक बताया गया है.

व्हाट्सएप से फॉरवर्ड किया गया वायरल मैसेज
(फोटो: Whatsapp)

आइए समझते हैं कि मैसेज में जिन दवाइयों की लिस्ट दी गई है, वो वास्तव में असुरक्षित हैं या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सही या गलत?

हमने जिन डॉक्टरों से बात की, उन्होंने कहा कि दवाइयों के सटीक खतरे की जानकारी का अभी तक पता नहीं लगा है, लेकिन उन्हें लेने से बचने की सलाह दी जाती है.

मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अश्विनी सेतिया ने फिट को बताया:

इनमें से कुछ दवाओं से निश्चित रूप से स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए उन्हें अमेरिका में लगभग 20 साल पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन वे यूरोप में उपलब्ध हैं. भारत में कुछ महीनों के लिए केवल अस्थायी प्रतिबंध लगा था. लेकिन ज्यादातर डॉक्टर इनके बढ़ते साइड इफेक्ट के कारण इन्हें खाने की सलाह देने से बच रहे हैं.
डॉ अश्विनी सेतिया
0

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2018 में 328 फिक्स ड्रग कॉम्बिनेशनशंस पर बैन लगा दिया था, लेकिन विक्स एक्शन -500 को उस लिस्ट से छूट दी गई थी. डॉ सेतिया ने फिट के लिए यहां एक लेख में एफडीसी के साथ जटिलताओं की व्याख्या की थी.

इन दवाओं से बचना चाहिए, इस विचार को मजबूत करते हुए इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट- इंटरनल मेडिसिन डॉ सुरनजीत चटर्जी ने कहा कि ‘इस दावे में कुछ सच्चाई है.’

इनमें से कुछ दवाओं को भारत में भी प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन वे बाजार में वापस आ गई हैं. हालांकि इसमें स्पेसिफिक कपाउंड और कॉम्बिनेशन हैं, जो इन्हें असुरक्षित बनाते हैं.
डॉ सुरनजीत चटर्जी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दवाओं पर बैन का मतलब हमेशा खतरा नहीं होताः डॉ सेतिया

डॉ सेतिया ने हमें बताया कि जबकि इन दवाओं से बचना सबसे अच्छा होता है, ये सभी खतरनाक नहीं हैं.

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, ‘यह सही है कि Phenyl Propanol-Amine (amide नहीं, जैसा कि मैसेज में लिखा गया है) या PPA को अमेरिका में बंद कर दिया गया था. स्टेज 4 ट्रायल के बाद, अक्सर कई दवाएं विभिन्न कारणों और दुष्प्रभावों के चलते वापस ले ली जाती हैं. लेकिन इसे इस तरह से नहीं कहा जा सकता कि दवा सुरक्षित है या असुरक्षित है.’

वह कहते हैं, ‘अगर दवा बेहद असुरक्षित थी, तो इसे पहली बार में पेश नहीं किया गया होता. समस्या इस तथ्य में नहीं है कि दवा को प्रतिबंधित किया गया था या प्रतिबंधित नहीं किया गया था. समस्या सनसनी और पैदा किया जा रहा डर है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सर्दी-जुकाम की दवाइयां लेना बंद कर देना चाहिए?

सामान्य OTC (Over the Counter) या बिना डॉक्टरी सलाह के खरीदी जाने वाली दवाओं के बारे में पूछे जाने पर डॉ चटर्जी ने कहा, ‘लिस्ट की किसी भी दवा का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. इनमें दवाओं और केमिकल्स के विभिन्न कॉम्बिनेशंस हैं, जो मामूली साइड इफेक्ट से बड़े साइड इफेक्ट का कारण बनते हैं.’

(आप ऑनलाइन आने वाली पोस्ट या जानकारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और इसे वेरिफाइ करना चाहते हैं? हमें इसे व्हाट्सएप नंबर 9910181818 पर डिटेल्स भेजें, या webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें. हम आपके लिए इसकी जांच करेंगे.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×