ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने कहा- कोविशील्ड की 2 डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का हो अंतर

Published
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने कोविशिल्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच 12-16 हफ्तों तक का गैप बढ़ाने की सिफारिश की है. वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि कोवैक्सीन की दो खुराक के बीच अंतराल में कोई बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है. बता दें कि फिलहाल कोविशील्ड की दो डोज के बीच चार से आठ हफ्ते का अंतर दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साथ ही एनटीएजीआई ने ये भी सुझाव दिया है कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को रिकवरी के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाना चाहिए.

वहीं एनटीएजीआई ने गर्भवती महिलाओं पर भी अपनी बात रखी है. एनटीएजीआई का कहना है गर्भवती महिलाओं को किसी भी कोरोना वैक्सीन लेने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद कभी भी वैक्सीन लगाया जा सकता है.

2-18 साल के उम्र के बच्चों के लिए COVAXIN के ट्रायल को मंजूरी

भारत में अभी जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगाया जा रहा है. ऐसे में अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2-18 साल के उम्र के बच्चों के लिए COVAXIN के ट्रायल को दूसरे और तीसरे चरण के लिए मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक 525 लोगों को क्लीनिकल ट्रायल करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×