ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के 40% से ज्यादा कोरोना केस रोज भारत में, रिकॉर्ड मौत दर्ज

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बुधवार को रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. यहां बीते 24 घंटे में महामारी से कुल 4,529 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं, इस दौरान 2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अबतक एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई थी.

देश में कोरोना के एक्टिव केसों का आंकड़ा 32 लाख पार कर गया है. वहीं, अब तक आए कुल कंफर्म केसों का आंकड़ा 2.5 करोड़ पार कर गया है. दुनिया के 40% से ज्यादा कोरोना मामले हर दिन भारत में दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है. अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत ही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामले

0

सरकार के मुताबिक 8 राज्यों में कोविड के एक लाख से ज्यादा मामले हैं और 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15% से ज्यादा है. महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है. 199 जिलों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में पिछले 2 हफ्ते में कमी आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×