ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: कंफर्म केस 52 हजार के पार, 3 दिन में 10 हजार नए मामले

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है. 7 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक 52,952 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 1783 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले तीन दिनों के आंकड़ों के मुताबिक देश में 10 हजार नए मामले सामने आए हैं. इसके मुताबिक रोजाना संक्रमितों का औसत मामला 3 हजार से ज्यादा है. 3 मई तक कोरोना संक्रमण का मामला 40 हजार था, लेकिन तीन दिन में ही ये 50 हजार तक पहुंच चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • कुल मामले- 52952
  • एक्टिव केस- 35902
  • ठीक/माइग्रेटेड- 15267
  • मौत- 1783
0

जानिए हर राज्य का हाल

सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में 16,758 हैं, इसके बाद गुजरात में 6,625 , दिल्ली में 5,532 , तमिलनाडु में 4,829, राजस्थान में 3,317 और मध्य प्रदेश में 3,138 पॉजिटिव केस हैं.

महाराष्ट्र में 651 के साथ सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, वहीं गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185, राजस्थान में 92 और दिल्ली में 65 मौतें हुई है.

पश्चिम बंगाल में भी मौतों का आंकड़ा 144 को छू चुका है.

महाराष्ट्र में बुधवार (6 मई) को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड 1,233 तक पहुंच गया. ये राज्य का सबसे अधिक एक दिन का मामला है. वहीं दिल्ली में 428 नए मामले सामने आए जबकि 1 की मौत हो गई.

गोवा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में कोई एक्टिव केस नहीं हैं, COVID-19 से संक्रमित सारे मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं दादरा नगर हवेली में पहला मामला 6 मई को सामने आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×