ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन का दावा: वैक्सीन कोरोना के अलग-अलग स्ट्रेन के खिलाफ असरदार

Updated
Fit Hindi
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस की वैक्सीन डेवलप कर रही चीनी बायोटेक कंपनी सिनोवैक ने दावा किया है कि वैक्सीन को दुनियाभर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिला है.

सिनोवैक के बोर्ड प्रेसिडेंट यिन वेइतुंग ने हाल ही में CGTN को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रायल रिजल्ट से साबित होता है कि उनकी कंपनी के वैक्सीन को दुनियाभर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिला है.

सिनोवैक के वैक्सीन की सालाना उत्पादन क्षमता 30 करोड़ होगी. उन्होंने कहा कि सिनोवैक को अमेरिका, यूरोप और मध्य-पूर्व से आए 20 से ज्यादा अलग-अलग वायरस स्ट्रेन मिले थे. उन्होंने अपने वैक्सीन के प्रतिरोधक सीरम से इन वायरस स्ट्रेन को निष्प्रभाव किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने पाया कि उन वायरसों को निष्प्रभाव किया गया है. वे बहुत आशावान हैं कि सीरम टाइप ऑफ कोविड-19 वायरस नहीं बदला है. उनका वैक्सीन दुनियाभर के सभी वायरस स्ट्रेन को निष्प्रभाव कर सकता है, इसलिए वे कह सकते हैं कि उनके वैक्सीन का दुनियाभर में सुरक्षात्मक प्रभाव मिलेगा.

यिन वेइतुंग ने कहा कि कंपनी की डिजाइन के मुताबिक सालाना उत्पादन क्षमता 30 करोड़ होगी, जिसे घरेलू मांग और कुछ देशों की मांग की पूर्ति के लिए कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कुछ देशों को चीन की तरह प्राथमिकता मिलने का वादा किया है.

वैक्सीन आपूर्ति में प्राथमिकता तय करने की चर्चा में यिन वेइतुंग ने आगे कहा कि वे 2 फैक्टर्स को बड़ा महत्व देते हैं. पहली, बड़ी जनसंख्या की सुरक्षा की जरूरत है, और दूसरा, संक्रमण दर ऊंची है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×