ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड से उबरने के बाद क्यों कुछ लोग महसूस कर रहे अजीब ‘आभासी’ गंध?

Updated
Fit Hindi
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2020 की गणेश चतुर्थी के दौरान था, जब विधी ने अगरबत्ती जलाई और उसे लगा कि वो इसे सूंघ नहीं पा रही. उसने कई परफ्यूम सूंघने की कोशिश की यहां तक कि तेज गंध वाले बाम को भी लेकिन उसे गंध महसूस नहीं हुआ. कुछ दिनों बाद, विधी को COVID-19 इंफेक्शन का पता चला और उसकी गंध और स्वाद दोनों को महसूस करने की क्षमता कुछ दिनों के लिए गायब हो गई.

COVID से संक्रमित कई लोग कुछ इसी तरह के अनुभव से गुजरे होंगे.

लेकिन विधी की तरह कुछ हफ्ते के भीतर ही अपनी खोई हुई गंध और स्वाद की क्षमता पा लें, हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID से संक्रमित होने पर गंध महसूस करने की क्षमता खो चुके कई लोग अब रिकवर होने के बाद सूंघने की क्षमता बिगड़ जाने की शिकायत कर रहे हैं. उन्हें अजीब तरह के आभासी गंध महसूस होते हैं, जो अच्छी नहीं होती.

कुछ लोग आभासी गंध जैसे गैस लीक या किसी विशिष्ट खाद्य पदार्थ के पकने की गंध की बात करते हैं, जबकि असल में वहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा होता है, तो वहीं अन्य लोग लगातार एक तरह की गंध महसूस करने की बात करते हैं, जो दूर नहीं जाता.

हालांकि एक बिगड़ी हुई सूंघने की क्षमता वैसी किसी लक्षण की तरह नहीं लगती जिसे लेकर ज्यादा चिंता जताई जाए, खासकर लॉन्ग कोविड के अन्य सभी लक्षणों के उलट जिन्हें हम खोज पाए हैं. लेकिन कुछ के लिए ये एक बेहद बुरा अनुभव हो सकता है - जैसे वो जहां भी जाएं, कोई भी काम करें, कुछ भी खाएं उस दौरान उन्हें कचरे या सड़े हुए अंडे की तेज बदबू महसूस हो रही हो.

इस असामान्य लक्षण को पेरोस्मिया के रूप में जाना जाता है.

लेकिन कोविड मरीजों में पेरोस्मिया का कारण क्या है? क्या ये चिंता का कारण है? फिट ने एक्सपर्ट के साथ जानने की कोशिश की.

पेरोस्मिया क्या है?

नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में न्यूरोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अंशु रोहतगी इसके बारे में बताते हैं-

“पेरोस्मिया में लोगों की सूंघने की क्षमता बिगड़ जाती है और फैंटोस्मिया में सूंघने की क्षमता भ्रमित हो जाती है.”
डॉ. अंशु रोहतगी, सीनियर कंसल्टेंट- न्यूरोलॉजी, सर गंगा राम अस्पताल

उन्होंने कहा, "ये एनोस्मिया के उलट है, जिसमें सूंघने की क्षमता बिल्कुल चली जाती है वहीं हाइपोस्मिया में सूंघने की क्षमता में कमी आ जाती है."

ये नाक की नलियों(नजल कैनाल) में नसों के डैमेज के कारण हो सकते हैं या सेंट्रल नर्वस सिस्टम को पहुंचे लंबे नुकसान के कारण हो सकते हैं जैसे कि दौरे, सिर पर चोट और पार्किंसंस के मामले.

0

पेरोस्मिया आमतौर पर एनोस्मिया या सूंघने की क्षमता खत्म होने के बाद होता है, और ये आम तौर पर सूंघने की क्षमता की वापसी का संकेत है, भले ही वो ठीक से न हो रहा हो.

लेकिन COVID के मामले में, इसे लेकर जानकारी की कमी है और ये भी नहीं पता कि ये कितने समय तक रहेगा, जो इसे चिंताजनक बनाती है.

COVID और गंध के बीच कनेक्शन

डॉ. रोहतगी बताते हैं कि पहले ये सोचा भी नहीं गया था कि COVID नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है, लेकिन जैसे-जैसे हम वायरस को ज्यादा जानते गए, हमने ये पाया कि ये नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है.

ऐसा क्यों होता है, इसे लेकर सिद्धांत अभी भी बड़े पैमाने पर काल्पनिक हैं.

डॉ. रोहतगी का कहना है कि सूंघने की क्षमता प्रभावित होने की वजह ये हो सकती है कि वायरस नजल कैविटी से अंदर जाता है और नाक में संरचनात्मक बदलाव का कारण बनता है, इसी दौरान नसों को नुकसान पहुंचता है और क्षमता प्रभावित होती है.

ये अन्य वायरल संक्रमणों के मामले में भी आम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून 2020 में ये बात सामने आई कि COVID-19 संक्रमण के लक्षणों में गंध और स्वाद की क्षमता का खो जाना शामिल है और ये लक्षण COVID मरीजों में इतने आम हैं कि अब ये बीमारी को परिभाषित करते हैं और बीमारी को डायग्नोस करने में मदद करते हैं.

लेकिन, नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. सुरनजीत चटर्जी बताते हैं कि पेरोस्मिया और एनोस्मिया कई अन्य वायरल संक्रमणों के सामान्य लक्षण भी हैं.

“महामारी के कारण वायरल संक्रमणों में से आधे को भी टेस्ट या डायग्नोस नहीं किया गया है और जितना ध्यान भी कोविड वायरस पर दिया गया है, उनमें ऐसे लक्षणों को इस संक्रमण से जोड़ दिया गया है.”
डॉ. सुरनजीत चटर्जी, इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट

लक्षण विशेष रूप से कोविड से जुड़ा हुआ है "क्योंकि, कोविड के मामले में, हम ज्यादा सावधानी से वायरस की स्टडी कर रहे हैं, हमने इसका कुछ संबंध पाया है और इसलिए ये बीमारी को लेकर लक्षणों का एक हिस्सा बन गया है", वे कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, सूंघने में भ्रम बिना किसी पहचान वाले पैटर्न या पूर्वनिर्धारण के साथ होने लगता है.

“SARS-CoV-2 एक सामान्य वायरस नहीं है"

डॉ रोहतगी इस बात से सहमत हैं कि ये लक्षण विशेष रूप से कोविड से जुड़ा हुआ है, ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि हम दूसरों के उलट, इस वायरस पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

कई वायरल संक्रमण ओलफैक्ट्री कैविटी नर्व डैमेज का कारण बनते हैं.

वो कहते हैं- "लेकिन कोविड एक सामान्य वायरस नहीं है."

जैसा कि समझाया गया है, पेरोस्मिया और फैंटोस्मिया आमतौर पर नजल कैविटी में लोकल नर्व डैमेज के कारण होता है - जैसा कि नियमित वायरल संक्रमण या सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान की वजह से होता है. नियमित वायरल संक्रमण अस्थायी है और संक्रमण के साथ ठीक हो जाता है जबकि सेंट्रल नर्वस सिस्टम डैमेज के मामले में ऐसा नहीं है.

"COVID के मामले में ये कहना मुश्किल है कि दोनों में से कौन सा वास्तविक कारण है." वे कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप क्या कर सकते हैं?

ये अनुभव भयावह हो सकता है, लेकिन फिर भी इस समय विशेषज्ञ COVID के इस लक्षण से बहुत चिंतित नहीं हैं.

वायरल संक्रमणों के कारण होने वाला पेरोस्मिया आमतौर पर समय के साथ फीका हो जाता है.

कार्ल फिलपॉट, प्रोफेसर ऑफ राइनोलॉजी एंड ओलफैक्टोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया, स्मेल ट्रेनिंग की सिफारिश करते हैं.

डॉ. रोहतगी बताते हैं, "स्मेल ट्रेनिंग में अलग-अलग गंधों को सूंघना और इंद्रियों को ट्रिगर करने के लिए कॉफी, इत्र या कुछ तेल- जिनकी गंध तेज होती है, उनका इस्तेमाल शामिल हैं. लेकिन इसके परिणाम बहुत आशावादी नहीं हैं.”

वो बताते हैं जैसे-जैसे नर्व डैमेज ठीक होता है, पेरोस्मिया और यहां तक कि एनोस्मिया आमतौर पर खुद ही ठीक हो जाता है. अगर कोई स्मेल ट्रेनिंग ट्राई करता है, तो इलाज हो ही जाए, ये जरूरी नहीं.

जब हम संक्रमित होते हैं, तो वायरस हमारे शरीर में क्या करता है, इस बारे में यूं समझिए कि हम किसी सतह को खरोंच भर पाए हैं, अंदर क्या है ये नहीं पता. लॉन्ग कोविड या लंबे समय तक संक्रमण का प्रभाव पूरी तरह से अलग मामला है, जिससे हम अभी तक काफी हद तक अपरिचित हैं.

ये लक्षण अलग-अलग अंतर्संबंधित कारणों का परिणाम हो सकते हैं, जिनमें से अधिकांश अब भी सिर्फ परिकल्पनाएं हैं. जब तक इसे समझने के लिए और ज्यादा रिसर्च नहीं किया जाता है, तब तक कोविड और उसके बायप्रोडक्ट्स यानी साथ हो रही बाकी दिक्कतों से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका खुद को संक्रमित होने से बचाना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×